
छत्तीसगढ़ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए देश के मुसलमानों को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि देश का मुसलमान विकसित भारत 2047 के सपनों को साकार करने वाला है।
श्याम बिहारी जायसवाल ने दाऊदी बोहरा समुदाय के वक्फ कानून को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताने पर कहा कि अब यह भारत का नया मुस्लिम है, जो 2047 के विकसित भारत के सपनों को साकार करने वाला है। यह वही मुस्लिम समाज है, जो सदियों से उपेक्षित रहा है। उनके हक और अधिकारों को कुछ चंद लोग वर्षों से हड़पते आ रहे थे, लेकिन अब मुस्लिम समाज जागरूक हो गया है और उसे सच्चाई समझ में आने लगी है। उन्होंने आगे कहा कि आज मुस्लिम समाज बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद कर रहा है, क्योंकि वह समझ चुका है कि वक्फ कानून जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार ने उसके अधिकारों की रक्षा की है।
इसके अलावा, सीजीपीएससी घोटाले मामले में सीबीआई की छापेमारी को लेकर पूछे गए सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि सीबीआई एक स्वतंत्र एजेंसी है और वह अपना काम कर रही है। कानून से बड़ा कोई नहीं है। जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ जांच होगी और कार्रवाई भी की जाएगी।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली में दाऊदी बोहरा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी। इस दौरान दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्यों ने वक्फ कानून के लिए पीएम मोदी का आभार जताया था।
दाऊदी बोहरा समुदाय के एक सदस्य ने कहा था, “मुंबई के भिंडी बाजार में हमारा एक प्रोजेक्ट चल रहा है। उस प्रोजेक्ट के अंतर्गत भिंडी बाजार के अंदर एक खास जगह है, जिसे हमने 2015 में खरीदा था। हम इसके असली मालिक हैं, हमने इसे बहुत मेहनत से हासिल किया है। 2019 में, नासिक और अहमदाबाद से कोई व्यक्ति आता है और दावा करता है कि यह जगह वक्फ की संपत्ति है। लोग वहां रहते हैं, दुकानें हैं और किराएदार रहते हैं। यह जगह बहुत कीमती है और इसे खरीदने में काफी मेहनत की थी। फिर भी, बिना किसी ठोस आधार के इसे वक्फ संपत्ति होने का दावा किया गया।”
सदस्य ने आगे कहा कि वक्फ कानून में बदलाव जरूरी था ताकि ऐसी समस्याओं का समाधान हो सके। दाऊदी बोहरा समुदाय सरकार के विजन का समर्थन करता है, खासकर गरीब और महिला सशक्तिकरण से जुड़े कदमों का हम स्वागत करते हैं। हम वक्फ कानून के लिए आपका (पीएम मोदी) का आभार व्यक्त करते हैं।