ब्लू कब लीग के आयोजन का ऐलान और इंटर-टेक्ट्रो सेंटर फुटबाल लीग का उद्घाटन किया
Sharing Is Caring:

गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इंटर कालेज ऐशबाग लखनऊ में भारतीय राष्ट्रीय फुटबाल टीम के स्टार खिलाड़ी व टेक्ट्रो एफ सी के सह-संस्थापक श्री आकाश मिश्रा ने गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य श्री अलोक कुमार मिश्र जी के साथ इंटर-टेक्ट्रो सेंटर्स लीग का उद्घाटन किया ।
साथ ही ब्ल्यू कब फुटबाल लीग के लिए भी प्रस्ताव दिया ।
छह महीने तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में टेक्ट्रो के आठ सेंटरों की और शहर की कई टीमों भाग लेंगी।
यह दोनों लीग शहर के हर कोने में फुटबॉल के विकास की दिशा में एक कदम और लखनऊ फुटबॉल को नई ऊंचाइयां व बेहतर बनाने के अपने मिशन को जारी रखेगी ।
इंटर टेक्ट्रो के मैचों में परिणाम:

  • टीएफए एलीट एरिना ने अंडर-14 और अंडर-16 श्रेणियों में चार जीत के साथ दबदबा बनाया।
  • टीएफए बॉलर्स एरिना ने सीनियर श्रेणी में एक और अंडर-14 श्रेणी में एक जीत हासिल की।
  • टीएफए स्काई एरिना ने अंडर-16 श्रेणी में एक और सीनियर श्रेणी में एक जीत हासिल की।
  • टीएफए इन्फिनिटी एरिना ने अंडर-14 श्रेणी में दो जीत दर्ज की।
  • टीएफए पैवेलियन ने अंडर-16 श्रेणी में एक मैच जीता।
  • टीएफए चिरंजीवी एरिना ने अंडर-14 श्रेणी में दो जीत दर्ज करके प्रभावित किया।
Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *