चुनाव आने पर राजद-कांग्रेस ‘यूनाइटेड’ और बाद में होते हैं ‘डिवाइडेड’ : सूर्य प्रताप शाही
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बुधवार को पटना पहुंचे। उन्होंने बिहार में इस साल होने वाले चुनाव में महागठबंधन में चल रही खींचतान पर तंज कसते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस चुनाव आने पर यूनाइटेड होते हैं और चुनाव खत्म होते ही डिवाइडेड हो जाते हैं।

पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस कब तक साथ रहेंगे, कब तक नहीं रहेंगे, उनका कोई ठिकाना नहीं है। उनका सिर्फ स्वार्थ का गठबंधन है और सत्ता के लिए गठबंधन है। जनता के हित को लेकर कोई गठबंधन नहीं है। वैसे यह उनका आंतरिक मामला है।

नेशनल हेराल्ड के मामले पर कांग्रेस के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गांधी पर‍िवार का दोष साबित हो रहा है। पैसे का गलत तरीके से कांग्रेस पार्टी के अकाउंट से अपनी निजी कंपनियों में ट्रांसफर कराया गया। इसलिए कार्रवाई हो रही है और जो लोग दोषी हैं, कानून के ह‍िसाब से उन पर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, वक्फ संशोधन विधेयक मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई को लेकर उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री शाही ने कहा कि कोई भी अदालत जा सकता है और वक्फ बोर्ड कानून पार्लियामेंट के दोनों हाउस में फुल मेजॉरिटी के साथ पास हुआ है। उसमें किसी प्रकार का कोई वैधानिक अड़चन नहीं है। अदालत को सुनवाई का अधिकार है।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल हेराल्ड के मुद्दे पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के विरोध में बुधवार को बिहार कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटना में ईडी दफ्तर के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर के बाहर लगे बोर्ड पर स्प्रे से कालिख पोती और केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *