UP निकाय चुनाव में राम मंदिर-अनुच्छेद 370 की गूंज,
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरी तरह से अपनी कमर कस चुकी है। पार्टी नेताओं की ओर से मतदाताओं तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

इसके लिए खासतौर से बीजेपी ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और कैबिनेट मंत्रियों को मैदान में उतारा है। चुनाव प्रचार के सिलसिले में पाठक कानपुर और बुंदेलखंड के दौरे पर गए। इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है। ऐसे में कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत और लगन के साथ जुटना होगा। निकाय चुनाव का बिगुल फूंकते हुए उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने, अयोध्या राम मंदिर और पिछड़ी जातियों का मुद्दा भी उठाया।

डिप्टी सीएम पाठक ने कहा कि जैसे ही बीजेपी की लीडरशिप वाली केंद्र सरकार सत्ता में आई, वैसे ही जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला अनुच्छेद 370 एक झटके में खत्म कर दिया गया। उन्होंने कहा, ‘आज ऐसी स्थिति हो गई है कि जो अधिकार कानपुर के लोगों के पास है, वही कश्मीर के लोगों के पास भी। पहले तो कश्मीर जाने के लिए परमिट लेना पड़ता था। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसके खिलाफ आंदोलन शुरू किया। उन्होंने कहा कि देश दो कानूनों और दो प्रतीकों के तहत नहीं चल सकता। उन्होंने कहा, ‘उस समय मुखर्जी ने (पूर्व प्रधानमंत्री) अटल बिहारी वाजपेयी से यह कहा था कि वह श्रीनगर में बिना परमिट के दाखिल हुए हैं। आज जब अनुच्छेद 370 हटा दिया गया है तो कश्मीर भारत के ताज की तरह चमकने लगा है।’

पिछड़ी जातियों को मुख्य धारा में लाने का काम: पाठक
ललितपुर में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछड़ी जातियों को मुख्य धारा में लाने का काम किया है, जिससे उनके जीवन में बदलाव आया है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा सरकार ने पिछड़ी जातियों को मुख्यधारा में लाकर सभी वर्गों को पक्के निशुल्क मकान देने का कार्य किया है, जिससे उनके जीवन में बदलाव आया है। इसके अलावा गरीबों को महीने में दो बार निशुल्क खाद्यान्न, आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख तक का निशुल्क उपचार व जलजीवन मिशन के अंतर्गत सभी घरों में शुद्ध पेयजल भेजे जाने का कार्य किया है। उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन, निशुल्क शौचालय व साढ़े पांच लाख लोगों को नौकरी देने का कार्य किया है।

‘जल्द ही हकीकत बनने जा रहा राम मंदिर’
ब्रजेश पाठक ने इस दौरान राम मंदिर का मुद्दा भी उठाया। बीजेपी नेता ने कहा, ‘मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कड़ा संघर्ष किया। इसी का नतीजा है कि राम मंदिर जल्द ही हकीकत बनने वाला है। आज अयोध्या को दुनिया के नक्शे के सामने लाने का काम हो रहा है। अब तो आप हेलीकॉप्टर से भी अयोध्या पहुंच सकते हैं। मोदी सरकार ने इस तरह का विकास कार्य किया है।’ कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में देश में भ्रष्टाचार चरम पर था। विदेशों में छवि ही ऐसी बन गई थी। प्रधानमंत्री ने देश को अग्रणी देशों में शुमार कराया। वहीं, समाजवादी पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि पहले सपा की सरकार में गरीबों की जमीनों पर अवैध कब्जे किये जाते थे, अब उन्हीं मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद जैसे माफियाओं को जेल में डाल दिया गया है।

भाजपा बनाएगी जीत का नया रिकॉर्ड: उपमुख्यमंत्री
ब्रजेश पाठक ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में इस बार भाजपा जीत का नया रिकॉर्ड बनाएगी। पिछली बार के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी। उन्होंने सपा और कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा शासनकाल में बेसिक स्कूलों में भैंस बंधती थीं। हमने 90 प्रतिशत स्कूलों को पब्लिक स्कूलों की तरह बना दिया है। पाठक ने कहा, ‘प्रबुद्ध लोगों और निष्ठावान कार्यकर्ताओं के बलबूते भाजपा नगर निकाय चुनाव में इतिहास कायम करेगी। हर तरफ भाजपा की लहर है। दूर-दूर तक कोई पार्टी सामना करती हुई नहीं दिख रही क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता के हित की योजनाओं से उनके दिल में जगह बना ली है। अपराधी और माफियाओं पर कानून का डंडा और बुलडोजर चल रहा है। यूपी अब बीमारू नहीं बल्कि विकसित राज्य की श्रेणी में आ चुका है।’

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version