SGPC के चुनाव में अकाली दल की बड़ी जीत, चौथी बार चुने गए हरजिंदर सिंह धामी
Sharing Is Caring:

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में हरजिंदर सिंह धामी को जीत मिली है। उन्हें अकाली दल का बेहद करीबी माना जाता है। इस चुनाव में 142 वोट पड़े, जिनमें से 107 मत हरजिंदर सिंह धामी को पड़े।

वहीं उनके मुकाबले उतरीं बीबी जागीर कौर को महज 33 वोट ही मिले। एसजीपीसी को सिख संसद भी कहा जाता है। धामी को लगातार चौथी बार इस पद के लिए चुना गया है। वह शिरोमणि अकाली दल के कैंडिडेट थे, जबकि अकाली दल के बागी नेताओं और विपक्ष ने बीबी जागीर कौर को खड़ा किया था। रघुजीत सिंह विर्क को शिरोमणि कमेटी का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चुना गया है। इसके अलावा गुरप्रीत सिंह झब्बर को वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है।

शेर सिंह मांड को जनरल सेक्रेटरी चुना गया है। इस चुनाव पर पूरे सिख समाज की नजर रहती है। पूरे देश में गुरुद्वारों के मैनेजमेंट का काम यही संस्था देखती है। इस चुनाव के बाद अकाली दल के नेता दलजीत सिंह ने कहा कि एक बार फिर से अकाली दल ने जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि हमारी जीत के अंतर में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग शिरोमणि अकाली दल को कमजोर करना चाहते हैं, लेकिन इन नतीजों ने बता दिया है कि जनता शिरोमणि अकाली दल के साथ है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *