RBI गवर्नर ने दुनियाभर में लहराया परचम, गदगद PM मोदी ने दी बधाई
Sharing Is Caring:

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास को अमेरिका स्थित पत्रिका ग्लोबल फाइनेंस ने वैश्विक स्तर पर शीर्ष केंद्रीय बैंकर का दर्जा दिया है। दास को ग्लोबल फाइनेंस केंद्रीय बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2023 में A+ रेटिंग दी गई है।

इस सूची में तीन केंद्रीय बैंक के गवर्नरों को A+ रेटिंग दी गई, जिनमें शक्तिांत दास शीर्ष पर रहे। शक्तिकांत दास के बाद स्विट्जरलैंड के गवर्नर थॉमस जे जॉर्डन और वियतनाम के गवर्नर गुयेन थी होंग का स्थान रहा।

ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका ने एक बयान में कहा कि महंगाई नियंत्रण, इकोनॉमी ग्रोथ टारगेट, करेंसी स्टेबलिटी और ब्याज दर मैनेजमेंट में सफलता के लिए ग्रेड A से ग्रेड F तक के पैमाने होते हैं। ग्रेड A का मतलब है कि प्रदर्शन शानदार रहा को दर्शाता है, जबकि F ग्रेड का मतलब पूरी तरह विफलता है।

पीएम मोदी ने दी बधाई: शक्तिकांत दास की इस सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुशी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा-आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को बधाई। यह भारत के लिए गौरव का क्षण है, जो वैश्विक मंच पर हमारे वित्तीय नेतृत्व को दर्शाता है। शक्तिकांत दास का समर्पण और दूरदर्शिता हमारे राष्ट्र के विकास पथ को मजबूत करती रहेगी।

1994 से जारी होती है रिपोर्ट: साल 1994 से ग्लोबल फाइनेंस की ओर से हर साल सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड प्रकाशित किया जाता है। इसमें 101 देश या क्षेत्रों के केंद्रीय बैंक गवर्नरों को ग्रेड दिया जाता है, जिनमें यूरोपीय संघ, पूर्वी कैरेबियन सेंट्रल बैंक, सेंट्रल अफ्रीकी राज्यों के बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ वेस्ट अफ्रीकन शामिल हैं।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version