केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर में एक बार फिर बढ़ोतरी की है। जुलाई से सितंबर तक की तिमाही के लिए यह बढ़ोतरी 10 से 30 बीपीएस तक की हुई है। वित्त मंत्रालय ने 30 जून को कहा कि सितंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर 10-30 बीपीएस बढ़ा दी है।
दो साल की सावधि जमा दर में 10 बीपीएस की वृद्धि हुई है। वहीं, 5 साल की आवर्ती जमा ब्याज दर में 30 बीपीएस की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
हालांकि, पीपीएफ, एनएससी, किसान विकास पत्र, वरिष्ठ नागरिक योजना, सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।
अप्रैल तिमाही में हुई थी बढ़ोतरी: आपको बता दें कि अप्रैल से जून तक की तिमाही के दौरान राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) की ब्याज दर में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई थी। इस योजना के लिए 7.7% ब्याज मिलता है, जो पहले 7% था। बालिकाओं के लिए बचत योजना सुकन्या समृद्धि की ब्याज 7.6% से बढ़ाकर 8% किया गया था। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए ब्याज दर 8% से बढ़ाकर 8.2% और किसान विकास पत्र के लिए 7.2% से बढ़ाकर 7.6% किया गया है।
किसान विकास पत्र अब 120 महीनों के बजाए 115 महीनों में मैच्योर होगा। लोक भविष्य निधि यानी पीपीएफ पर ब्याज 7.1% और बचत जमा पर 4% बरकरार रखा गया है। मासिक आय योजना पर ब्याज 0.3 प्रतिशत बढ़ाकर 7.4 प्रतिशत कर दिया गया है। बता दें स्मॉल सेविंग स्कीम्स के लिए ब्याज दरें में हर तिमाही संशोधित किए जाते हैं। इस पर फैसला वित्त मंत्रालय की ओर से लिया जाता है।