PoK ने बढ़ा दी पाकिस्तान की टेंशन, अमित शाह के प्रस्ताव के समर्थन से गूंजी विधानसभा
Sharing Is Caring:

आर्थिक हालात के बुरे दौर से गुजर रहा पाकिस्तान अपनी आवाम की माली हालत को सुधारने में नाकाम रहा है। अब धीरे धीरे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) भी उसके लिए मुश्किलों का सबब बन गया है।

हाल ही में पीओके की विधानसभा में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के रातों की नींद उड़ जाएगी। पीओके के विधानसभा में कश्मीर से एक कॉरिडोर बनाने की मांग की गई है। जाहिर है कर्ज में डूबे पाकिस्तान के लिए इस तरह की मांग काफी तकलीफ देने वाली है। पीओके की विधानसभा में उठी कॉरिडोर की मांग गृहमंत्री अमित शाह की तरफ से सुझाए गए कॉरिडोर से मिलता जुलता है। एक सप्ताह पहले उन्होंने पीओके में स्थित शारदा पीठ तक कॉरिडोर बनाने की बात कही थी। उन्होंने भरोसा जताया कि भारत सरकार इस दिशा में काम करेगी ताकि श्रद्धालुओं को शारदा पीठ के दर्शन का मौका मिल सके।

पीओके में हुआ अमित शाह के प्रस्ताव का समर्थन
पीओके विधानसभा ने एक गलियारा बनाने की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया जो पीओके के लोगों को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और केंद्र शासित प्रदेश कश्मीर तक यात्रा करने की राह आसान करेगा। प्रस्ताव एएमएल द्वारा पारित किया गया था, जो इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के करीबी संबंधों के लिए जाना जाता है। इस बारे में पीओके के विधानसभा के स्पीकर से बात की गई है और उनसे आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया गया है।

पाकिस्तान की उड़ी नींद
भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित आठ मिनट के वीडियो में इस कदम की निंदा करते हुए नजर आए। इस दौरान वह स्थानीय सांसदों पर पीओके में शारदा पीठ मंदिर के लिए एक तीर्थ गलियारा बनाने की भारत की इच्छा को अप्रत्यक्ष रूप से मंजूरी देने का आरोप लगा रहे थे। बासित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जिक्र कर रहे थे। अमित शाह ने 22 मार्च को कहा था कि सरकार करतारपुर कॉरिडोर की तर्ज पर शारदा पीठ खोलने के लिए आगे बढ़ेगी।

अमित शाह सेव शारदा कमेटी कश्मीर (एसएससीके) के संयोजक रविंदर पंडिता द्वारा दिए गए एक सुझाव का जवाब दे रहे थे। पंडिता ने अनुरोध किया कि शारदा पीठ कॉरिडोर को ननकाना साहिब गुरुद्वारा और पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर की तरह ही चालू किया जाना चाहिए। अमित शाह ने कहा कि सरकार करतारपुर कॉरिडोर की तर्ज पर शारदा पीठ को श्रद्धालुओं के लिए खोलने की दिशा में आगे बढ़ेगी और शारदा पीठ भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का ऐतिहासिक केंद्र रहा है।

शारदा पीठ की बारे में
शारदा पीठ मंदिर पीओके में मुजफ्फराबाद की नीलम घाटी में स्थित एक प्राचीन हिंदू मंदिर है। मंदिर को 18 महाशक्ति पीठों में से एक माना जाता है और यह देवी शारदा को समर्पित है। शारदा पीठ मंदिर के लिए एक हिंदू तीर्थ गलियारे का प्रस्ताव करतारपुर गलियारे के समान है, जिसे 2019 में भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान के करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने की अनुमति देने के लिए खोला गया था।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version