PM मोदी ने बताई रेलवे से रोजगार की ABCD, बड़े स्टेशन बनने से रेहड़ी-पटरी वालों को भी फायदा
Sharing Is Caring:

भारतीय रेल के साथ स्वार्थ भरा व्यवहार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने वर्तमान सरकार में बदलते रेलवे के स्वरूप से रूबरू कराते हुए बताया कि कैसे रेलवे के प्रोजेक्ट्स आज रोजगार की गारंटी बनते जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 41,000 करोड़ रुपए से अधिक की लगभग 2,000 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही। इस दौरान उन्होंने कुछ प्रोजेक्ट्स को देश को समर्पित भी किया। पीएम ने ‘प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास भी किया। करीब 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित इन स्टेशनों का 19,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा।

कल्पना थी अमृत भारत ट्रेन
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहाकि आज रेलवे से जुड़ी 2,000 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इस सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत जून महीने से होने वाली है। लेकिन अभी ही जिस गति और पैमाने से काम शुरू हो गया है, वो सबको हैरत में डालने वाला है। उन्होंने कहाकि आज का भारत बड़े सपने देखता है और उन्हें पूरा करने के लिए दिन-रात एक भी कर देता है। उन्होंने कहाकि यही संकल्प इस विकसित भारत, विकसित रेलवे कार्यक्रम में दिख रहा है। प्रधानमंत्री ने कहाकि पिछले 10 साल में सभी ने एक ‘नया भारत’ बनते देखा है और रेलवे में बदलाव तो साक्षात लोग अपनी आंखों से देख रहे हैं। उन्होंने कहाकि जो कभी कल्पना में सोचते थे, आज अपनी आंखों से देख रहे हैं। एक दशक पहले तक ‘अमृत भारत’ जैसी आधुनिक ट्रेन की कल्पना मुश्किल थी और ‘नमो भारत’ जैसी शानदार रेल सेवा के बारे में किसी ने कभी सोचा नहीं था।

घाटे में होने का रोते थे रोना
पीएम मोदी ने कहाकि दशकों तक रेलवे को हमारे यहां स्वार्थ भरी राजनीति का शिकार होना पड़ा। लेकिन अब भारतीय रेलवे देशवासियों के लिए यात्रा की सुगमता का मुख्य आधार बन रही है। जिस रेलवे के हमेशा घाटे में होने का रोना रोया जाता था, आज वह परिवर्तन के सबसे बड़े दौर से गुजर रही है। उन्होंने कहाकि यह सब इसलिए संभव हो पा रहा है क्योंकि भारत 11वें नंबर से छलांग लगाकर पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहाकि 10 साल पहले जब भारतीय अर्थव्यवस्था 11वें नंबर पर थी तब रेलवे का औसत बजट 45,000 करोड रुपए के आसपास रहता था। आज जब देश पांचवें नंबर की आर्थिक ताकत है तो इस साल का रेलवे बजट ढाई लाख करोड़ रुपए से अधिक का है। उन्होंने कहाकि आप कल्पना कीजिए जब हम दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनेंगे तो हमारा सामर्थ्य कितना अधिक बढ़ेगा। इसलिए मोदी भारत को जल्द से जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए जी जान से जुटा है।

दोगुनी हुई रेल लाइन बिछाने की गति
प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहाकि बजट चाहे कितना भी बड़ा हो, अगर घोटाले होते रहे तो जमीन पर उसका असर कभी नहीं दिखता। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 साल में सरकारी पैसे को लूट से बचाया है इसलिए आज नई रेलवे लाइन बिछाने की गति दोगुनी हो गई है। आज जम्मू कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर तक भारतीय रेल पहुंच रही है। उन्होंने कहाकि आपने टैक्स के रूप में, टिकट के रूप में जो पैसा दिया, उसकी पाई-पाई आज रेल यात्रियों के हित में ही लग रही है। हर रेल टिकट पर भारत सरकार करीब-करीब 50 प्रतिशत छूट देती है। मोदी ने कहा कि जैसे बैंक में जमा पैसे पर ब्याज मिलता है, वैसे ही अवसंरचना पर लगी हर पाई से कमाई के नए साधन बनते हैं और नए रोजगार बनते हैं। उन्होंने कहाकि जब नयी रेल लाइन बिछती है तो मजदूर से लेकर इंजीनियर तक अनेक लोगों को रोजगार मिलता है। सीमेंट, स्टील, ट्रांसपोर्ट जैसे अनेक उद्योगों, दुकानों में नयी नौकरियों की संभावनाएं बनती हैं।

सभी को मिल रहा फायदा
प्रधानमंत्री ने कहाकि आज जो लाखों करोड़ रुपए का निवेश हो रहा है, उनसे हजारों प्रकार के रोजगार की गारंटी भी है। उन्होंने कहाकि जब स्टेशन बड़े और आधुनिक होंगे, ज्यादा ट्रेनें रुकेंगी, ज्यादा लोग आएंगे तो आसपास रेहड़ी-पटरी वालों को भी इससे फायदा होगा। हमारी रेल, छोटे किसानों, छोटे कारीगरों, हमारे विश्वकर्मा साथियों के उत्पादों को बढ़ावा देने वाली है। इसके लिए एक स्टेशन, एक उत्पाद योजना के तहत स्टेशन पर विशेष दुकानें बनाई गई हैं। हम रेलवे स्टेशनों पर हजारों स्टॉल लगाकर उनके उत्पाद बेचने में भी मदद कर रहे हैं। भारतीय रेल को खेती और औद्योगिक प्रगति का सबसे बड़ा वाहक करार देते हुए मोदी ने कहा कि रेल की गति तेज होगी तो समय बचेगा और इससे दूध, मछली, फल, सब्ज़ी जैसे उत्पादों को तेजी से बाजार तक पहुंच सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहाकि इससे उद्योगों की लागत भी कम होगी। इससे मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति मिलेगी।

आधुनिक बुनियादी ढांचा
पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत को निवेश के लिए सबसे आकर्षक गंतव्य माना जा रहा है और इसका एक बड़ा कारण आधुनिक बुनियादी ढांचा भी है। उन्होंने कहाकि आने वाले 5 वर्षों में जब ये हज़ारों स्टेशन आधुनिक हो जाएंगे, भारतीय रेल की क्षमता बढ़ जाएगी तो निवेश की एक और बहुत बड़ी क्रांति आएगी। पिछले कुछ दिनों में आईआईटी, आईएमएम और एम्स जैसे अस्पतालों के लोकार्पण का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहाकि यह दिखाता है कि भारत की प्रगति की रेल किस गति से आगे बढ़ रही है। युवाओं को विकसित भारत का सूत्रधार और सबसे बड़ा लाभार्थी करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है, उनसे देश के लाखों नौजवानों को रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहाकि आज रेलवे का जो कायाकल्प हो रहा है इससे स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्रों को भी लाभ मिलेगा। ये कायाकल्प उनके भी बहुत काम आएगा, जो 30-35 वर्ष से कम आयु के हैं। विकसित भारत, युवाओं के सपनों का भारत है। उन्होंने कहाकि मैं देश के हर नौजवान को बताना चाहता हूं कि आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। आपका सपना, आपकी मेहनत और मोदी का संकल्प, यही विकसित भारत की गारंटी है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *