PM मोदी कल जाएंगे प्रयागराज, महाकुंभ 2025 के लिए देंगे 6670 करोड़ रुपए की सौगात, जानें पूरा कार्यक्रम
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (13 दिसंबर) को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का दौरा करेंगे. जहां वह 6,670 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. साथ ही पीएम मोदी इस दौरान संगम तट पर पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे. इसके अलावा वह महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी है.पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. वह प्रयागराज में दोपहर करीब 12:15 बजे संगम तट पर पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे. इसके बाद करीब 12:40 बजे प्रधानमंत्री अक्षय वट वृक्ष पर पूजा-अर्चना करेंगे, जिसके बाद वह हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन-पूजन करेंगे.’ इसके बाद करीब 2 बजे वह प्रयागराज में 6670 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे.
पीएम मोदी कई मंदिर कॉरिडोर का भी उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 1.30 बजे महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का दौरा करेंगे और वहां चल रही तैयारियों का जायजा लेंगे. पीएमओ ने कहा, ‘पीएम मोदी दोपहर करीब 2 बजे प्रयागराज में 6,670 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे.’ PM नरेंद्र मोदी 3 घंटे 20 मिनट संगम नगरी में रहेंगे. वह सुबह 11.30 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से अरैल DPS स्कूल हेलीपैड पहुंचेंगे. वहीं अरैल से पीएम मोदी निषादराज क्रूज से 12 बजे किला घाट पहुंचेंगे.वहीं, पीएम मोदी किला घाट पहुंचने के बाद वहां से निकलकर लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी 12.40 बजे से 1.10 बजे तक संगम पूजन करेंगे.महाकुंभ 2025 के लिए प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें प्रयागराज में कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट रोड जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी.पीएमओ ने कहा कि स्वच्छ और निर्मल गंगा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री गंगा नदी की ओर जाने वाले छोटे नालों को रोकने, उनका दोहन करने, उन्हें मोड़ने और उपचारित करने की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे, ताकि नदी में अनुपचारित पानी न छोड़ा जाए. प्रधानमंत्री भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर, अक्षयवट कॉरिडोर, हनुमान मंदिर कॉरिडोर सहित प्रमुख मंदिर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे.
महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तकहोगी
पीएमओ ने कहा, ”इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं को एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने-जाने में सुविधा होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.” पीएम मोदी कुंभ सहायक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (आधारित) चैटबॉट भी लॉन्च करेंगे जो महाकुंभ मेला 2025 पर श्रद्धालुओं को कार्यक्रम संबंधी मार्गदर्शन और अपडेट देने के लिए विवरण प्रदान करेगा. महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा.

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version