PK की भविष्यवाणी से मच सकती है खलबली! प्रशांत किशोर ने बताया कितनी सीटें जीत सकती है BJP
Sharing Is Caring:

प्रशांत किशोर का दावा है कि इन राज्यों में पार्टी की सीटें बढ़ सकती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी को करीब 300 सीटें मिल सकती हैं.
प्रशांत किशोर ने आरटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि भले ही बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर तमाम टिप्पणियां और बहस जारी है, लेकिन मुझे उत्तर और पश्चिम में भाजपा की सीटों में कोई सार्थक गिरावट नहीं दिख रही है.


उन्होंने पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में भाजपा को पहले से अधिक सीटें मिलने की भी बात कही.

इस लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के प्रदर्शन को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी की ओर से एनडीए के 400 सीटें जीतने का दावा जमीनी स्तर पर सही साबित होता नहीं दिख रहा है.

प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार विपक्ष कमजोर नहीं है, लेकिन भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली पार्टियां कमजोर लग सकती हैं.

370 सीटों के आंकड़े को पार करने के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले के बयानों पर विचार करते हुए प्रशांत किशोर ने भाजपा की सीट संख्या इसी के आसपास रहने की बात कही है.

उन्होंने दोहराया कि भाजपा 400 सीटों के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकती है, लेकिन उसे 200 सीटों तक भारी गिरावट का सामना भी नहीं करना पड़ेगा.

बता दें कि जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गुरुवार (16 मई 2024) को माई-बाप (MY-BAAP) समीकरण की बात करने वाले तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया था. प्रशांत किशोर ने न सिर्फ तेजस्वी यादव पर हमला किया बल्कि बताया कि कौन सा एक समीकरण है जो काम आने वाला है.

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *