J-K: पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा, 5 जवानों की गई जान, 10 घायल
Sharing Is Caring:

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को सेना का एक वाहन खाई में गिरने से 5जवानों की जान चली गई. हादसे में 10 से ज्यादा जवानों के घायल होने की खबर है. सेना की ओर से हादसे की पुष्टि कर दी गई है. बताया जा रहा है वाहन रास्ता भटक गया था, इसी बीच अनियंत्रित होने की वजह से गहरी खाई में जा गिरा.यह हादसा जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर के बलनोई इलाके में हुआ है. यह इलाका LOC के पास ही पड़ता है. बताया जा रहा है कि सेना का वाहन जवानों को पोस्ट की तरफ लेकर जा रहा था. इसी बीच यह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. सूचना मिलते ही सेना का राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा और जवानों को खाई से निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए.पुंछ जिले के बलनोई इलाके में सेना का वाहन तकरीबन 150 फीट गहरी खाई में गिरा है. बताया जा रहा है कि हादसा वाहन के अचानक अनियंत्रित होने की वजह से हुआ. वाहन में सेना के कई जवान सवार थे जो अपनी पोस्ट की ओर जा रहे थे. इसी बीच हादसा हो गया. सेना की ओर से आधिकारिक तौर पर अब तक 5 जवानों की जान जाने की पुष्टि की गई है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.हादसे में 10 से ज्यादा जवानों के घायल होने की खबर है. इनमें से अभी भी कई जवान ऐसे हैं जिनकी हालत गंभीर है. मौके पर सेना का रेस्क्यू दल पहुंच गया और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. माना जा रहा है कि अभी घायल जवानों की संख्या और भी बढ़ सकती है.जम्मू कश्मीर में पिछले माह भी इस तरह का हादसा हुआ था, जिसमें एक सैन्यकर्मी की जान चली गई थी और अन्य घायल हो गए थे. यह दुर्घटना 4 नवंबर को कालाकोट के बडोग गांव के पास हुई थी. इसमें नायक बद्रीलाल और सिपाही जय प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *