INDIA अलायंस में आए भीमराव आंबेडकर के पोते ने रख दीं 25 मांगें, समझौते से पहले ही मुश्किल
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच INDIA अलायंस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले बिहार में नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ नया गठजोड़ करते हुए अलायंस को झटका दिया तो अब महाराष्ट्र में विपक्षी महागठबंधन के छोटे से पार्टनर प्रकाश आंबेडकर ने भी INDIA अलायंस की सिरदर्दी बढ़ा दी है।

प्रकाश भारतीय संविधान के निर्माणकर्ता भीमराव आंबेडकर के पोते हैं। उन्होंने पिछले महीने ही महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) से हाथ मिलाया। आम चुनाव से पहले उन्होंने अलायंस के समक्ष 25 मांगों की लंबी लिस्ट रखी है।

प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) ने हाल ही में मुंबई में साझा कार्यक्रम के दौरान एमवीए के साथ गठबंधन का ऐलान किया है। अब उन्होंने गठबंधन के समक्ष अपनी 25 मांगे भी रखी है। जिसमें वे जातिगत जनगणना के अलावा लोकसभा और विधानसभा में ओबीसी के लिए आरक्षित सीटों की भी मांग कर रहे हैं।

आंबेडकर ने गठबंधन के साथ अगली बैठक से पहले अपनी मांगों को पूरा करने का विश्वास जताया। उनकी मांगों में सामाजिक न्याय, कृषि, भूमि सुधार आदि जैसे मुद्दे शामिल है। आंबेडकर का कहना है, “वीबीए ने पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि मराठाओं के लिए अलग कोटा होना चाहिए और उन्हें ओबीसी कोटा से आरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए। इसके अलावा, जाति जनगणना होनी चाहिए। हम संसद और विधानसभा में भी ओबीसी के लिए आरक्षित सीटों की मांग करते हैं।”

आंबेडकर ने पानी, बिजली, उर्वरक की कीमतों को भी नियंत्रित करने की मांग की है जो किसानों के लिए फसल की उत्पादन और लागत में बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने विपक्षी गठबंधन से कृषि उपज विपणन समिति अधिनियम पर रुख स्पष्ट करने को भी कहा, जो उनके अनुसार, किसान विरोधी प्रावधान है। उन्होंने कॉर्पोरेट खेती को भी रद्द करने की मांग की है।

लोकसभा की कितनी सीटों पर सहमति
मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि आंबेडकर की वीबीए के साथ कांग्रेस, उद्धव गुट और शरद गुट में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 34 सीटों पर सहमति बन गई है। बस अभी 14 सीटों पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि अगली बैठक में बाकी सीटों पर भी सहमति बन जाएगी। जिन सीटों पर अभी पेंच फंसा हुआ है वो वर्धा, रामटेक, भिवंडी, हिंगोली, जालना, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई दक्षिण मध्य और शिरडी हैं।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version