GST कलेक्शन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहली बार 1.87 लाख करोड़ रुपये के पार
Sharing Is Caring:

नए वित्त वर्ष के पहले महीने यानी अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सरकार की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा, जो अब तक का सर्वाधिक मासिक संग्रह है।इस कलेक्शन में सीजीएसटी 38,440 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 47,412 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 89,158 करोड़ रुपये शामिल है।13 महीने से कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ के पारआपको बता दें कि लगातार 13 महीनों से मासिक जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं, जीएसटी के लागू होने के बाद से तीसरी बार कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये की सीमा के पार पहुंचा है। वहीं, साल-दर-साल आधार पर अप्रैल 2023 में जीएसटी कलेक्शन 16% उछला है। अगर मार्च 2023 की बात करें तो कलेक्शन 1,60,122 करोड़ रुपये रहा।

कैसा था पिछला वित्त वर्ष
बीते वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कुल ग्रॉस कलेक्शन 18.10 लाख करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2022-23 में ग्रॉस कलेक्शन पिछले वर्ष की तुलना में 22% अधिक है। वित्त वर्ष 2022-23 की अंतिम तिमाही के लिए औसत मासिक ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1.55 लाख करोड़ रुपये है। जबकि पहली, दूसरी और तीसरी तिमाही में औसत मासिक कलेक्शन क्रमशः 1.51 लाख करोड़ रुपये, 1.46 लाख करोड़ रुपये और 1.49 लाख करोड़ रुपये रहा था।

20 अप्रैल को सबसे ज्यादा कलेक्शन
अप्रैल महीने के दौरान एक दिन में सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन 20 अप्रैल को हुआ। इस दिन 68,228 करोड़ रुपये का कलेक्शन मिला है। दिलचस्प है कि पिछले साल भी इसी तारीख को सबसे ज्यादा एक दिन का कलेक्शन था। बता दें कि मार्च 2023 में कुल 9 करोड़ ई-वे बिल जनरेट हुए, जो फरवरी के महीने के 8.1 करोड़ ई-वे बिल से 11% अधिक है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version