हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज हो गई है. इंडियन नेशनल लोकदल ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. माना जा रहा है कि बीजेपी और जननायक जनता पार्टी भी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. उधर, यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों की तलाश जारी है. भेड़ियों को पकड़ने के लिए 200 जवान और 55 टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. यूपी के पड़ोसी राज्य बिहार में जेडीयू नेता अशोक चौधरी के बयान के बाद सियासत गरमा गई है. दिल्ली-एनसीआर में अगले हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश के कारण हालात खराब हो गए हैं. सड़कें पानी में डूबी हुई हैं और जनजीवन ठप हो गया है.
कोई भी संत या योगी कभी सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता: यूपी सीएम योगी का बड़ा बयान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली में अघोराचार्य बाबा कीनाराम के 425वें अवतरण समारोह में बोलते हुए कहा कि कोई भी संत या योगी कभी सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता, बल्कि वह सत्ता और समाज को अपने नक्शेकदम पर चलने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि देश इसलिए गुलाम हुआ क्योंकि विदेशी आक्रमणकारी देश और समाज को बांटने में सफल रहे. दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के बाद हिंदुत्व की राह पर निकल पड़े हैं. वह बार-बार हिंदू धर्म की सभी जातियों को एकता का संदेश दे रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री के इस बयान को पार्टी के अंदर मचे घमासान से भी जोड़कर देखा जा रहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा था कि मैं यहां काम करने नहीं आया हूं, मुझे मठ में प्रतिष्ठा मिलती थी.