विकास के इस दौड़ में लोग जाने-अनजाने एक दूसरे से आगे निकलने के प्रयास में दुर्घटना के शिकार हो जाते है। घर अथवा बाहर जरा सी लापरवाही एवं असावधानी से दुर्घटना हो जाती है। इस तरह की घटनाएं कोई जान बूझकर नहीं करता फिर भी यदि दुर्घटना हो जाती है और हमारी कोई मदद नहीं करता तो हमें और भी दुःख होता है तथा अस्पताल में पहुँचाने पर तत्काल पैसे की आवश्यकता होती है। अस्पताल वाले पैसे के अभाव में इलाज करने से मना कर देते हैं। कभी -कभी पैसा होने पर भी दुर्घटना के वक्त पैसा मोबाइल, पर्श, घड़ी, आदि सब खो जाता है। ऐसी स्थिति में पैसा होते हुए भी पैसे का अभाव हो जाता है जो इलाज एक हजार रुपये में हो सकता है उसी इलाज को दस हजार रूपये देकर भी ठीक प्रकार से सुधर नहीं जा सकता क्योकि कुछ दिन बाद टूटी हड्डियों के आसपास मांस चढ़ जाता है जिसके कारण उसी जगह पर हड्डी फिट करने में पैसा एवं समय दोनों बर्बाद होता है फिर अच्छे परिणाम नहीं आ पाते। रामानन्द फाउंडेशन अपने सदस्यों एवं पदाधिकारियों के माध्यम से दवा एवं जांच आदि में सहयोग प्रदान करता है जो आपके सहयोग एवं आशीर्वाद के बिना सम्भव नहीं है।
अतः इस पुनीत कार्य में मुक्त -हस्त दान देकर सहयोग एवं आशीर्वाद प्रदान करने की कृपा करें।
आनंद नारायण महाराज
अध्यक्ष – रामानन्द फाउंडेशन
व सम्पादक – इन० डी० न्यूज़ लाइव