भोपाल की मस्जिद में दिखे प्रधानमंत्री के समर्थन में पोस्टर, लोगों ने लगाए- ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारे
Sharing Is Caring:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुस्लिम बोहरा समुदाय के कुछ लोग एक आयोजन में ‘मोदी है तो मुमकिन है’ और ‘अबकी बार 400 पार’ का नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं।यह वीडियो भोपाल की हैदरी मस्जिद के अलीगंज सभागृह का बताया जा रहा है। जहां शुक्रवार को भोपाल के भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा अपने प्रचार के सिलसिले में पहुंचे थे।यहां भाजपा प्रत्याशी ने ना केवल बोहरा समुदाय के धर्मगुरु व अन्य लोगों से मुलाकात की बल्कि उनसे समर्थन मांगते हुए भाजपा के पक्ष में नारे भी लगवाए। इस दौरान बोहरा समुदाय के कई लोग अपने हाथ में ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ की तख्तियां’ लिए भी मौजूद थे।
भाजपा प्रत्याशी ने शेयर किया वीडियो
मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा भाजपा के समर्थन में लगाए गए नारों का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस मुलाकात का एक वीडियो भोपाल के भाजपा प्रत्याशी ने अपने सोशल मीडिया (X) अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘हर समुदाय की अब एक ही आवाज़..अबकी बार 400 पार….’
वीडियो में ये सब दिखा…इस वीडियो में भाजपा प्रत्याशी भोपाल के अलीगंज सभागृह में आयोजित इस बैठक में मुस्लिम बोहरा समुदाय के लोगों के बीच दिखाई दे रहे हैं, जहां समाज के लोग उनका स्वागत करते हैं। इस बीच प्रत्याशी उन्हें संबोधित करते हुए उनके बीच मोदी है तो मुमकिन है और अबकी बार 400 पार जैसे नारे लगाते हैं, जिसमें वहां बैठे लोग भी हाथ उठाकर उनका साथ देते हैं।
वीडियो में आगे वहां मौजूद मुस्लिम धर्मगुरू भाजपा प्रत्याशी को जीत की दुआ करते हुए कहते हैं.. ‘हम दुआ करते हैं कि खुदा ताला आपको कामयाबी अता करे, हम जो है हमारे वजीरे आजम नरेंद्र मोदी जी की बहुत कद्र करते हैं। उनके सैय्यदाना साहब के साथ में, उन्होंने काफी जो है अपना घर जैसा रिश्ता बनाया है। सैय्यदाना साहब भी उनकी बहुत कद्र करते हैं। हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि खुदा आपको कामयाबी दे।’
भाजपा ने पूर्व महापौर को दिया टिकट
बता दें कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 4 चरणों में मतदान होगा। इस दौरान भोपाल में 7 मई को वोटिंग होगी। भाजपा ने इस बार यहां से पूर्व महापौर आलोक शर्मा को टिकट दिया है। उनके सामने कांग्रेस से अरुण श्रीवास्तव हैं। भोपाल लोकसभा सीट भाजपा का मजबूत गढ़ है, वो यहां से लगातार 9 चुनाव जीत चुकी है और 1989 से अजेय है। इस दौरान 1989 से लेकर 1998 तक हुए चार चुनावों में सुशील चंद्र वर्मा यहां से सांसद रहे। इसके बाद 1999 में उमा भारती चुनाव जीतीं। 2004 और 2009 में कैलाश जोशी सांसद बने। 2014 में आलोक यहां से चुने गए। 2019 में हुए पिछले चुनाव में प्रज्ञा ठाकुर भाजपा के टिकट पर जीतीं।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *