पंजाब से किसान रविवार को दिल्ली कूच के लिए तैयार हैं। इसके लिए राजधानी की तमाम सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस को विशेष शाखा से जानकारी मिली है कि किसान दिल्ली आने के लिए रेलगाड़ियों से सफर कर सकते हैं।कई जगहों पर रेलगाड़ियों को रोका भी जा सकता है। इससे रेल सेवाएं प्रभावित होने की आशंका है। पंजाब से किसान लगभग एक माह से दिल्ली आने का प्रयास कर रहे हैं। हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर उन्हें रोका गया था, जिसके चलते वह दिल्ली नहीं आ सके।इसके बाद उन्होंने फरवरी के अंत में आने की योजना बनाई थी, लेकिन वह प्रवेश नहीं कर सके। छह मार्च को बिना ट्रैक्टर-ट्रॉली के दिल्ली आने की बात कही थी, लेकिन उस समय भी वह नहीं आ सके। अब किसान नेताओं ने 10 मार्च को दिल्ली आने की घोषणा की है। उनका दावा है कि किसान एकत्रित हो रहे हैं और वह रविवार को दिल्ली की तरफ कूच करेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सभी बॉर्डरों सहित रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।रेलवे सूत्रों ने बताया कि उन्हें विशेष शाखा से सूचना मिली है कि किसान बड़ी संख्या में अलग-अलग गुटों में रेलगाड़ियों से आ सकते हैं। नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन, सराय रोहिल्ला स्टेशन पर रविवार को इनके आने की संभावना है। विशेष शाखा ने यह भी बताया कि अगर किसान दिल्ली के भीतर प्रवेश नहीं कर सके तो वह पंजाब में कुछ जगहों पर रेलगाड़ियों को रोक सकते हैं।
स्टेशनों पर सुबह से पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी
रेलवे सूत्रों ने बताया कि विशेष शाखा से मिले इनपुट को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों पर रविवार सुबह से ही पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। पुलिस द्वारा खासतौर से पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु से आने वाली रेलगाड़ियों पर नजर रखी जाएगी। अगर कोई किसान प्रदर्शन के लिए दिल्ली आता हुआ दिखाई दिया तो उसे थाने में रखा जाएगा।
दिल्ली में लगी है धारा 144
किसानों के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लगाई हुई है। इसके चलते किसी भी जगह पर बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने या प्रदर्शन करने पर रोक है। अगर किसान प्रदर्शन के लिए दिल्ली पहुंचते हैं तो इसे धारा 144 का उल्लंघन माना जाएगा और इसके लिए उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है।
बॉर्डरों पर जांच से यातायात प्रभावित होने की आशंका
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसानों के मद्देनजर रविवार को फिर बॉर्डरों पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए जाएंगे। यहां से गुजरने वाले वाहनों पर नजर रखी जाएगी और दिल्ली में प्रवेश करने वाले पैदल लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है। दिल्ली के टीकरी, सिंघु, गाजीपुर, चिल्ला आदि बॉर्डर पर पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाए जाएंगे। इसके चलते यहां यातायात प्रभावित होने की संभावना है।