ईडी ने टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को नया समन भेजा है। महुआ को यह समन उन्हें फेमा मामले में पेश होने के लिए जारी किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने टीएमसी नेता को 11 मार्च को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है।मोइत्रा को फेमा के तहत बयान दर्ज कराने के लिए 19 फरवरी को दिल्ली में एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था। लेकिन तब वह ऐसा करने में विफल रहीं थीं। इसके बाद उन्होंने तीन सप्ताह का समय मांगा।मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि मोइत्रा के खिलाफ फेमा के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों ने कहा कि इस मामले में एक ‘नॉन रेसीडेंट एक्सटर्नल’ (एनआरई) खाते से लेन-देन एजेंसी की निगरानी में है। इसके अलावा, इस खाते में विदेश से भी कुछ धनराशि मिली हैं और रकम का हस्तांरण हुआ है। सूत्रों ने कहा कि इस मामले में विदेश से भेजी गई कुछ अन्य रकम और धन के हस्तांतरण के अलावा एनआरई खाते से जुड़े लेन-देन एजेंसी की जांच के दायरे में हैं।बता दें कि मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई पहले से ही कैश फॉर क्वैरी मामले की जांच कर रही है। आचार समिति ने उन्हें इस मामले में दोषी पाए जाने के बाद लोकसभा से निष्कासित कर दिया था।भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर अडाणी समूह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाने के लिए मोइत्रा पर उपहार के बदले लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था। उन्होंने मोइत्रा पर आर्थिक लाभ के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का भी आरोप लगाया था। मोइत्रा ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने अडाणी समूह के सौदों पर सवाल उठाए थे।