संसद के बजट सत्र की शुरुआत में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
इससे पहले लोकसभा में भी पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा वार किया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की नीतियों को देश के लिए बेहद खराब बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आजादी के बाद काफी कंफ्यूज रही। पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा कि 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले फिर भी हम मुफ्त राशन दे रहे हैं। इस पर विपक्ष के लोग हम पर सवाल उठा रहे हैं। उन्हें मालूम नहीं कि हम ऐसा क्यों कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने राज्यसभा में भाषण के दौरान कहा कि “आगामी पांच वर्ष 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए। तब भी ऐसा कुतर्क दिया जाता है कि 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन क्यों दिया जा रहा है। कहते हैं न कि जब कोई बीमार इलाज करके घर लौटता है तो तब डॉक्टर उसे कहते हैं कि कुछ दिन संभालकर खाना, संभालकर रहना। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि वह फिर से बीमार न हो जाए। इसलिए जो गरीबी से बाहर निकलता है, उसे ज्यादा संभालने की जरूरत होती है। ताकि कोई ऐसा संकट न आ जाए कि वह फिर से गरीबी की तरफ न चला जाए। इसलिए इसको मजबूती देने का समय देना चाहिए। इसलिए हमने उसे मजबूती करने के लिए अपने कदम उससे नहीं खींचे हैं।”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि “इसलिए हमने 5 लाख रुपए आयुष्मान के लिए जो दिए हैं, वो इसलिए दिए हैं क्योंकि परिवार का एक आदमी भी बीमार हो जाए तो मध्यम वर्गीय की पूरी एफडी खत्म होने में देर नहीं लगती। इसलिए गरीबी से बाहर निकलना जितना जरूरी है, उतना ही यह भी जरूरी है कि गरीबी से निकलने वाला आदमी फिर से गरीबी की तरफ न चला जाए। इसलिए उस पर ध्यान रखने की आवश्यकता है। इसलिए हम अनाज देते हैं और आगे भी देते रहेंगे चाहे, इससे किसी को बुरा लगे या न लगे।”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह बात इसलिए भी मुझे मालूम है क्योंकि मैं भी वह जीवन जीकर आया हूं। मुझे पता है कि इसकी जरूरत उन्हें ज्यादा है और आगे भी हम मदद देते रहेंगे।
कांग्रेस ने दुश्मनों को हमारी जमीन का टुकड़ा सौंप दिया
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर अपना हमला जारी रखा। कहा कि सरकार देश की राष्ट्रीय और आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने पर पर्याप्त ध्यान केंद्रित नहीं कर रही है। उन्होंने राज्यसभा में कहा, ”जिस कांग्रेस ने हमारी जमीन का बड़ा हिस्सा हमारे दुश्मनों को सौंप दिया, जिस कांग्रेस ने देश की सेनाओं के आधुनिकीकरण को रोका, वह आज हमें राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा पर भाषण दे रही है।”
ब्रिटिश राज से प्रभावित था कांग्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश काल के कानूनों को रद्द करने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने के लिए कांग्रेस की आलोचना की और आरोप लगाया कि पार्टी ब्रिटिश राज से प्रभावित है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की स्थापना एक अंग्रेज ने की थी। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए ने 2014 में सत्ता में आने के बाद सभी औपनिवेशिक कानूनों को हटा दिया।