यूपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर डीजीपी ने लगाई रोक, डीजी प्रशांत ने जारी किया आदेश
Sharing Is Caring:

यूपी में त्योहारों के मद्देनज़र पुलिस कर्मियों की छुट्टी लेने पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है। .डीजी क़ानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिया।

प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नर, एसएसपी व एसपी को भेजे आदेश में कहा गया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का भव्य एवं वृहद आयोजन और गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वर्तमान परिदृश्य में दोनों अतिमहत्वपूर्ण कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रदेश के सभी कमिश्नरेट व जिलों में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखना अतिआवश्यक है।

आदेश में यह भी कहा गया है कि केवल विशेष परिस्थितियों में ही पुलिसकर्मी को छुट्टी दी जाएगी, इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति लेनी होगी। बतादें कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा गणतंत्र दिवस पर सभी जिलों में कार्यक्रम होंगे। सुरक्षा और कार्यक्रम को देखते हुए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

अयोध्या बुलाए गए अफसर

अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को अब केवल महज 12 दिन ही शेष हैं। यूपी सरकार नवनिर्मित राम मंदिर के शुभारंभ की तैयारी और तेज कर दी है। सरकार ने इसके लिए पूरे अमले को अयोध्या में लगा दिया है। इतना ही नहीं राम मंदिर और अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़े पैमाने पर दूसरे जनपदों के अधिकारियों को तैनात किया है। इन अधिकारियों को तत्काल अयोध्या में अपनी जिम्मेदारी संभालने के साथ-साथ 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम की व्यवस्था देखने का निर्देश दिया गया है। बतादें कि 22 जनवरी को होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी समेत देश और दुनिया से करीब 10 हजार मेहमान इसमें हिस्सा लेंगे। ऐसे में योगी सरकार कार्यक्रम में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है।

कानपुर समेत कई जिलों के अधिकारी पहुंचे अयोध्या

प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए कानपुर, मुरादाबाद, देवरिया, लखनऊ, सुल्तानपुर, बस्ती, बहराइच, गोण्डा और वाराणसी से भी कई अधिकारियों को अयोध्या में तैनात किया गया है। इनमें 3 जोनल सेनेटरी अधिकारी, 3 मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक और 12 सफाई एवं खाद्य निरीक्षक शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों को आयोजन के सकुशल संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए तक्काल प्रभाव से अयोध्या में ड्यूटी ज्वॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही 3 कर निर्धारण अधिकारी, 7 कर अधीक्षक, 10 राजस्व निरीक्षकों को भी कार्यक्रम के लिए अयोध्या भेजा जा रहा है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *