लोकसभा में कूदे शख्स को पहले सांसदों ने पकड़ा, फिर जमकर की कुटाई
Sharing Is Caring:

लोकसभा में दर्शक दीर्घा से दो युवकों के नीचे कूदने से हड़कंप मच गया। इसके बाद सांसदों के लिए लगी बेंच पर चढ़ गए और तेजी से आगे की ओर बढ़ने लगे। एक युवक ने अपने पैर से जूता निकाला और फिर उसमें से कुछ चीज निकालकर स्प्रे कर दिया, जिससे सदन में पीला धुआं फैल गया।

जिस वक्त यह सब हो रहा था, उसी दौरान वहां मौजूद सांसदों ने युवक को पकड़कर धुनाई कर दी।

सांसद हनुमान बेनीवाल समेत कुछ सांसदों ने तेजी से आगे बढ़ते हुए युवक को नीचे गिरा लिया और फिर जमकर पिटाई की। इस घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सदन के भीतर से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि विजिटर गैलरी से नीचे कूदे शख्स को कुछ सांसदों ने पकड़ लिया। इसी दौरान एक ने उसके बाल पकड़ लिए, जबकि कई अन्य ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। बाद में दोनों युवकों को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया, जहां से पुलिस इन्हें नजदीक के थाने ले गई और ज्यादा जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है।

विजिटर्स की एंट्री निलंबित
संसद की सुरक्षा में चूक सामने आने के बाद बुधवार शाम को बड़ा फैसला लिया गया। संसद भवन परिसर में दर्शकों का प्रवेश निलंबित कर दिया गया है। लोकसभा में कूदने वालों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन के रूप में हुई है। इस घटना के बाद आज के लिए वैध आगंतुक पास रखने वाले लोगों को स्वागत क्षेत्र से वापस भेज दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि अब तक दर्शकों या आंगुतकों पर प्रतिबंध लगाने का कोई लिखित निर्देश नहीं आया है। आमतौर पर, दर्शकों के पास दो घंटे के लिए जारी किए जाते हैं। इससे पहले, दिन में कई सांसदों की पत्नियों ने नए संसद भवन का दौरा किया था।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *