ऑड-ईवन रिटर्न्स, दिल्ली की सड़क पर किस तारीख को कौन सी नंबर की गाड़ी चलेगी; जान लीजिए
Sharing Is Caring:

 दिल्ली में ऑड-ईवन रिटर्नस के दिन आ गए हैं। दिल्ली की हवा इस वक्त इतनी जहरीली हो चुकी है कि सरकार किसी तरह राष्ट्रीय राजधानी का AQI सुधारना चाहती है। सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने अपने कैबिनेट मंत्रियों और आलाधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की और उसके बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बड़ा ऐलान किया।

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए 13 से 20 नवंबर तक सम-विषम यानी Odd-Even फॉर्मूला लागू किया जाएगा। साथ ही साथ पर्यावरण मंत्री ने यह भी कहा कि इस योजना की अवधि बढ़ाने पर फैसला 20 नवंबर के बाद लिया जाएगा।

हालांकि, पहले भी दिल्ली की अऱविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली में इस योजना को लागू कर चुकी है। अब हम आपको बताते हैं कि दीवाली के बाद 13-20 नवंबर तक ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत कौन सी नंबर की गाड़ियां दिल्ली में किस दिन चल सकेंगी। इस योजना के तहत सम या विषम पंजीकरण संख्या वाली कारों को वैकल्पिक दिनों (एक दिन छोड़कर एक दिन) पर चलाने की अनुमति दी जाती है। इसका मतलब यह हुआ कि दिल्ली में चलने वाली जिन वाहनों के नंबर प्लेट का आखिरी अंक, 0, 2, 4, 6, 8 होगा वो गाड़ियां 14, 16, 18 और 20 नवंबर को सड़कों पर चल सकेंगी। यह सभी सम संख्याएं हैं।

इसके अलावा जिन वाहनों के नंबर प्लेट का आखिरी अंक 1, 3, 5, 7 और 9 होगा वो सभी गाड़ियां 13, 15, 17 और 19 नवंबर को सड़कों पर नजर आएंगी। बता दें कि यह सभी संख्याएं विषम हैं। ऑड नंबर को ही विषम संख्या और ईवन नंबर को सम संख्या कहा जाता है। 13 से लेकर 20 तारीख तक सड़क पर एक दिन ऑड नंबर वाली गाड़ियां चलेंगी तो दूसरे दिन ईवन नंबर वाली गाड़ियां चलेंगी।

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सोमवार सुबह प्रदूषण का स्तर सरकार द्वारा तय सुरक्षित स्तर से सात से आठ गुना अधिक दर्ज किया गया और लगातार सातवें दिन क्षेत्र के ऊपर वातावरण में जहरीली धुंध छाई रही। दिल्ली की जहरीली हो चुकी हवा को देखते हुए मंत्री गोपाल राय यह भी कहा कि स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने सभी स्कूलों में कक्षाओं को बंद करने और केवल ऑनलाइन कक्षाओं को अनुमति देने का फैसला किया है। केवल बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 10वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्रों पर यह लागू नहीं होगा।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *