लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रहे इंडिया-इंग्लैंड के बीच हो रहे वर्ल्डकप मैच को देखकर निकले सपा प्रमुख अखिलेश यादव सियासी दांव खेल गए।
रविवार को इंडिया की बैटिंग देखने के बाद स्टेडियम से निकले सपा प्रमुख ने क्रिकेट के जरिए सियासी तड़का लगाकर 2024 को लेकर बड़ा संदेश दिया। मैच की जीत-हार के सवाल पर अखिलेश यादव ने हंसते हुए इंडिया की जीत का ऐलान कर दिया। बोले-इंडिया ही जीतेगी। अखिलेश के चेहरे पर खुशी आईएनडीआईए गठबंधन की तरफ इशारा कर रही थी।
रविवार की शाम को सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने कुछ समर्थकों के साथ इकाना स्टेडियम पहुंचे थे। भारतीय टीम के खिलाड़ी पहले बैटिंग कर रहे थे। मैच की पहली पारी खत्म होने के बाद अखिलेश यादव अपने काफिले के साथ स्टेडियम से बाहर निकल आए। मीडिया से बातचीत के दौरान सपा प्रमुख ने भाजपा पर निशाना साथा। साथ ही इकाना स्टेडियम को लेकर सपा सरकार में हुए कामों की तारीफ की। उन्होंने कहा, सपा ने देश के ‘स्पोर्ट्स इंफ़्रास्ट्रक्चर’ के मानक के रूप में लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट-स्टेडियम बनाकर दिया, जहां आज वर्ल्ड कप का मैच है। आशा है उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की यातायात व्यवस्था भी करेगी, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को कोई भी असुविधा न हो। मैच की हार-जीत के सवाल पर अखिलेश यादव हंसते हुए बोले-इंडिया ही जीतेगा। पहले भी इंडिया जीता है, आगे भी इंडिया ही जीतेगा। उन्होंने आगे कहा, लखनऊ में बने इस स्टेडियम ने यूपी को एक नई पहचान दिलाई है। अखिलेश यादव ने स्टेडियम का नाम बदलकर इकाना रखने को लेकर भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने पहले इसका नाम भगवान के नाम पर था, भाजपा सरकार ने इसे बदलकर इकाना कर दिया। उन्होंने आगे कहा, सपा ने कई बड़े काम किए हैं। इकाना स्टेडियम के जरिए सपा के कामों को पूरी दुनिया देख रही है।
भाजपा नेताओं ने भी इकाना में देखा मैच
इकाना में हो रहे मैच को देखने सपाइयों के अलावा भाजपा नेता भी पहुंचे थे। इकाना में सीएम योगी के भी पहुंचने की आशंका जा रही थी लेकिन वह नहीं पहुंचे थे। भाजपा नेताओं के मैच देखने के सवाल पर अखिलेश ने चुटकी ली। उन्होंने कहा, इकाना में बैठे भाजपा के नेताओं के चेहरे पर सपा का काम देखकर मुस्कुराहत नहीं आएगी, लेकिन दिल में खुशी जरूर होगी। ये स्टेडियम वर्ल्ड क्लास का है। इसके अलावा लखनऊ में कई मॉल और बिल्डिंग ऐसी हैं जो सपा सरकार की देन हैं। क्रिकेट के खिलाड़ियों को लेकर अखिलेश बोले-कोहली की बैटिंग देखने को मिलती तो स्कोर और अच्छा बनता। जीत के करीब पहुंचते। इंडिया ही जीतेगी।