केजरीवाल ने सौरभ से वापस लिया जलमंत्री का काम, आतिशी को जिम्मेदारी
Sharing Is Caring:

दिल्ली सरकार की कैबिनेट में एक महत्वपूर्ण फेरबदल सामने आया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट मंत्रियों के विभाग बदले हैं। मंत्री सौरभ भारद्वाज के पोर्टफोलियों में सबसे अहम बदलाव किया गया है।

सौरभ भारद्वाज के पास से जल मंत्री का कार्यभार वापस ले लिया गया है। सीएम केजरीवाल ने जल मंत्री की जिम्मेदारी सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाली आतिशी को दी है। सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल सरकार ने कैबिनेट में हुए इस फेरबदल का प्रस्ताव एलजी को भेज दिया है।

बदले में क्या दिया?
वहीं आतिशी के पास मौजूद पर्यटन विभाग, कला, संस्कृति और भाषा विभाग अब सौरभ भारद्वाज के हवाले कर दिया गया है। इस फेरबदल के साथ मंत्री सौरभ भारद्वाज के पास अहम मंत्रालयों में स्वास्थ्य, उद्योग विभाग के अलावा शहरी विकास, पर्यटन और कला संस्कृति विभाग हैं। सूत्रों की मानें तो एलजी ने इस पर मंजूरी भी दे दी है। जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

एलजी ने लगाई मुहर
अधिकारियों ने इस घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी कैबिनेट में फेरबदल करते हुए जल विभाग का प्रभार मंत्री सौरभ भारद्वाज से लेकर अपनी सहयोगी आतिशी को दे दिया है। वहीं अब तक आतिशी द्वारा संभाले जा रहे पर्यटन, कला और संस्कृति विभागों का प्रभार अब भारद्वाज संभालेंगे। अधिकारियों ने यह भी बताया कि फेरबदल से संबंधित फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना की मंजूरी के लिए भेजी गई थी, जिन्होंने इस पर अपनी मंजूरी दे दी है।

क्या हैं वजहें?
सूत्रों के मुताबिक, जल मंत्री का प्रभार वापस लेने के पीछे भी कई कारण बताए जा रहे हैं। इन वजहों में सबसे महत्वपूर्ण है कि सौरभ भारद्वाज जल बोर्ड की आरओ प्लांट लगाने जैसी अहम योजनाएं को आगे नहीं बढ़ पा रहे थे। यह भी कहा जा रहा है कि जल बोर्ड आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इससे जल बोर्ड के रोजमर्रा के कामकाज के अलावा कई अहम योजनाएं रुकी हुई हैं। दिल्ली में आरओ प्लांट, ट्यूबवेल लगाने, एसटीपी का अपग्रेडेशन से लेकर फ्लो मीटर लगाने की सभी योजनाएं तय समय से पीछे चल रही हैं।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *