Sharing Is Caring:

यूपी के शाहजहांपुर में गुंडा टैक्स न मिलने पर सड़क उधेड़ने वाले लोगों पर योगी सरकार ने एक्शन लिया है। सरकार की सख्ती के बाद मुख्य आरोपी के घर छापेमारी की गई। इसके अलावा जैतीपुर थाने की पुलिस ने जेसीबी को भी कब्जे में ले लिया है।

उसके मालिक और चालक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी विधायक के करीबी जगवीर सिंह के दो ठिकानों पर गुरुवार रात छापेमारी की थी, लेकिन आरोपी फरार हो चुका था। इधर, पीडब्ल्यूडी की टीम ने शुक्रवार को दोपहर बाद से उधेड़ी गई सड़क की क्षति का आकलन शुरू किया, शनिवार तक रिपोर्ट तैयार हो सकेगी।

शाहजहांपुर जिले में कटरा विधानसभा क्षेत्र के जैतीपुर-दातागंज हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है। दो अक्टूबर की रात में विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस के करीबी जगवीर सिंह ने अपने साथियों के संग जाकर 400 मीटर सड़क को पूरी तरह जेसीबी से उधेड़ दिया और 1 किलोमीटर सड़क पर जगह जगह गडढे कर दिए। यह मामला इतना गंभीर माना गया कि मुख्यमंत्री तक को बयान देना पड़ा कि सड़क को क्षतिग्रस्त करने वालों से ही वसूली होगी। मामले में ठेकेदार रमेश सिंह के ओर से जैतीपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

यह मामला पूरे प्रदेश में छा गया। विपक्ष के लिए बड़ा मुददा बन गया। पहले तो पुलिस इस मामले में शांत रही। सीएम के सख्त रुख को देखते हुए पांच अक्टूबर रात में पांच थाने की फोर्स ने सड़क उधेड़ने के मुख्य आरोपी जगवीर सिंह फतेहगंज बरेली स्थित आवास पर पहले छापा मारा। यहां जगवीर नहीं मिला। परिवार की महिला मिली। पुलिस ने उससे जगवीर के बारे में पूछताछ की, लेकिन महिला कोई खास जानकारी नहीं दे सकी। इसके बाद पुलिस ने जैतीपुर क्षेत्र के पहाड़पुर स्थित जगवीर के गांव में छापा मारा। यहां मकान में ताला लगा हुआ मिला। पुलिस ने यहां आसपास के लोगों को जानकारी हासिल करने की कोशिश की, लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा।

एक्सईएन के नेतृत्व में आकलन शुरू

पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन रथिन सिंहा के नेतृत्व में शुक्रवार को पूरी टीम जैतीपुर-दातागंज मार्ग पर पहुंची। यहां टीम ने उधेड़े जाने से हुए नुकसान का आकलन शुरू किया। टीम के सदस्यों ने बारीकी से पूरी सड़क का मुआयना किया। इसके बाद फीता डाल कर नापजोक की। हालांकि कितनी क्षति हुई है, इस बारे में अभी रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई है। देर शाम तक टीम मौके पर ही रही।

सड़क उधेड़ने वाली जेसीबी कब्जे में ली, चालक, मालिक समेत पांच जाएंगे जेल

दो अक्टूबर की रात में विधायक के करीबी जगवीर सिंह जिन दो जेसीबी को लेकर बनाई गई रोड को उधेड़ने के लिए गए थे, पुलिस ने प्रयासों के बाद वह जेसीबी चिन्हित कर ली हैं। पुलिस ने पांच अक्टूबर को कुछ जेसीबी मालिकों को हिरासत में लिया था, वह जेसीबी मालिक लगातार बचने की कोशिश में लगे रहे। पर पुलिस ने बाद में सच उगलवा ही लिया। जैतीपुर एसओ विकास कुमार ने बताया कि सड़क उधेड़ने में क्षेत्र के ही रहने वाले पंचू की जेसीबी का इस्तेमाल किया गया, जेसीबी का चालक पवन था। पंचू, पवन के साथ ही सड़क उधेड़ने के मामले में सुरजीत, रामबरन, विनोद को भी गिरफ्तार किया गया है, इन सभी पांचों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड -1 के एक्सईएन रथिन सिन्हा ने बताया कि दो दिन से हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा है। दूसरे दिन भी लगभग पांच छह सौ मीटर रोड बनाया गया है। उक्त प्रकरण में शासन व जिला प्रशासन स्तर से कार्रवाई की जा रही है। पीडब्ल्यूडी विभाग अधिकारी रोड को गुणवत्तापूर्ण तरीके से बना रहे हैं।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *