अभिनेता अनुपम खेर ने शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने मंदिर निर्माण कार्य को देखा। उन्होंने कनक भवन में भी अपनी हाजिरी लगाई।इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए अपनी वृद्ध माता को भी कनक बिहारी सरकार के दर्शन कराए। उन्होंने भगवान के साथ सेल्फी भी खींची।अनुपम खेर ने पत्रकारों से कहा कि यह धरती बहुत पवित्र है। यहां के कण-कण में भगवान राम विराजमान हैं। मेरी पूरे भारत और पूरे विश्व में रहने वाले सनातन धर्मावलंबियों से अपील है कि वह अयोध्या जरूर आएं और यहां आकर रामलला का सानिध्य प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि आज भगवान रामलला से सभी सनातन धर्मावलंबियों के कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा है। मैंने तो उनके लिए भी आशीर्वाद मांगा है, जो सनातन को नहीं मानते हैं। भगवान राम सभी का कल्याण करें।इसके पहले अनुपम खेर ने अपनी लघु फिल्म को लॉन्च कर हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया और रामलला सदन देव स्थान रामकोट में संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया। अयोध्या में दर्शन पूजन के बाद वे लखनऊ के लिए रवाना हुए।