अब खुलेगी पोल-पट्टी, केजरीवाल के सरकारी बंगले के रेनोवेशन मामले की CBI जांच पर भाजपा
Sharing Is Caring:

दिल्ली भाजपा ने मुख्यमंत्री आवास निर्माण (मरम्मत) मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जांच कराए जाने का स्वागत किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि सीबीआई जांच होने से सच्चाई सामने आएगी।

उन्होंने कहा कि जांच से जल्द पता चल जाएगा कि किसके निर्देश पर पुनर्निमाण के लिए टेंडर जारी करने के नियमों का उल्लंघन किया गया। आखिरकार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने पूरा काम का एक साथ टेंडर जारी न करके, अलग-अलग हिस्सों में टेंडर जारी किए, जोकि एमसीडी से मंजूरी लिए बिना हुए।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जांच में कई अहम पहलू सामने आएंगे। आखिरकार मुख्यमंत्री आवास के लिए फर्नीचर, फर्निशिंग सामग्री, पत्थर की खरीद के लिए गुणवत्ता और उसकी कीमतों को किसने मंजूरी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि टाइप-7 की पात्रता से कहीं अधिक बड़ा बंगला बनाया गया, दिल्लीवासी यह भी जानना चाहेंगे कि आखिरकार किसके कहने पर पात्रता से अधिक बड़ा बंगला बनाया गया।

वहीं आम आदमी पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि जैसे पहले बाकी सभी मामलों में कुछ नहीं निकला है उसी तरह इस बार भी कुछ नहीं मिलेगा। यह जांच आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की भाजपा की हताश कोशिश है। आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि हम आज पूरे देश में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन काम करके वोट मांग रही है। लेकिन भाजपा नहीं चाहती है गरीबों को अच्छी शिक्षा और बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। इससे भाजपा की धर्म और जाति की राजनीति हार जाएगी।

इसी कारण देश के सबसे बेहतरीन शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में डाला गया। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घेराबंदी करने के लिए सारी जांच एजेंसियों को लगा दिया गया है। लेकिन दिल्ली के दो करोड़ लोगों का प्यार और आशीर्वाद अरविंद केजरीवाल के साथ है। आम आदमी पार्टी के मुताबिक अब तक भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 50 से ज्यादा केस किए और जांच कराई। किसी भी मामले में कुछ नहीं निकला, उसी तरह इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा। भाजपा चाहे जितनी मर्जी जांच करा ले केजरीवाल आम आदमी के हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *