सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के यमराज को लेकर दिए गए बयान पर हमला बोला। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में कहा था कि लड़कियों के साथ छेड़छाड़ या गलत हरकत की तो अगले चौराहे पर यमराज मिलेगा।
इसी को लेकर अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा कि यमराज कब कहां किसके लिए आ जाएं, किसी को नहीं पता है। यमराज कहीं भी किसी के पास पहुंच सकते हैं। अखिलेश ने कहा कि यमराज मुख्यमंत्री के कहने से नहीं आ जाएंगे।
अखिलेश ने यह भी पूछ लिया कि क्या मुख्यमंत्री खुद को बुलडोजर के रूप में यमराज समझ रहे हैं क्या।
पिछले हफ्ते अंबेडकरनगर में छात्रा से दुप्पट्टा खींचने की घटना हुई थी। इसके बाद पुलिस ने एनकाउंटर किया था। इसी एनकाउंटर को लेकर सीएम योगी ने गोरखपुर में कहा था कि बेटियों से छेड़छाड़ या कोई गलत हरकत की तो अगले चौराहे पर यमराज मिलेंगे। उनका इशारा लड़कियों के साथ गलत करने वालों को सबक सिखाने को लेकर था। इसी को लेकर पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर हमला किया।
अखिलेश यादव ने कहा कि यमराज कब कहां आ जाएंगे, किसी को नहीं पता है। अखिलेश ने सवाल पूछने वाले से ही पूछ लिया कि यहां हम और आप बातचती कर रहे हैं। क्या पता यमराज हमारे या आपके लिए यहीं पर आ जाएं। आप इंटरव्यू लेते हुए चले जाएं या हम इटरव्यू देते हुए चले जाएं।
अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री के कहने से यमराज नहीं आ जाएंगे। यमराज को जब जहां पर आना होगा, तब वहां पर आ जाएंगे। अखिलेश ने यह भी पूछ लिया कि क्या मुख्यमंत्री अपने आप को बुलडोजर के रूप में यमराज समझ रहे हैं।
सीएम योगी ने सोमवार की शाम भी कानून व्यवस्था को लेकर अब तक की सबसे बड़ी बैठक की। इसमें जिलों के एसपी और पुलिस कमिश्नर के साथ ही एएसपी, सर्किल अफसर और एसओ भी वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए शामिल हुए। उन्होंने दागी अफसरों की तैनाती को लेकर भी चेतावनी दी। साफ किया कि अगर थाना दिया जाएगा तो लापरवाही या गलती मिलने पर बर्खास्ती भी की जाएगी।