यूपी में डेंगू की दहशत; स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक बोले- घबराएं नहीं, बताया क्या करें
Sharing Is Caring:

यूपी में डेंगू को लेकर दहशत का माहौल है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से अपील की है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। प्रदेश के अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं एवं निःशुल्क इलाज की व्यवस्था है।

सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर भी डेंगू से निपटने के इंतजाम हैं। तेज बुखार अथवा अन्य लक्षण दिखते ही तुरंत जांच कराएं। सभी अस्पतालों को डेंगू की रोकथाम के निर्देश दे दिए गए हैं। अफवाहों पर कतई ध्यान ना दें।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के अस्पतालों में प्लेटलेट्स, रक्त और बेड की कोई कमी नहीं है। सभी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जरूरत पड़ने पर डेंगू के मरीजों को भर्ती करें। मौसम बदलने की वजह से लोगों को वायरल बुखार भी आ रहा है। अगर लक्षण दिखाई देते हैं तो डेंगू की जांच जरूर कराएं। उपमुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे डेंगू का प्रसार रोकने के लिए अपने स्तर पर भी प्रयास करें। कहीं पर भी पानी जमा न होने दें। इसी पानी में डेंगू के मच्छर पनपते हैं।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एवं नगर विकास विभाग लगातार मिलकर कार्य कर रहे हैं। सफाई के साथ एंटीलार्बल स्प्रे, फॉगिंग, डेंगू से बचाव के प्रति जागरुकता अभियान आदि चलाए जा रहे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि हर बुखार डेंगू बुखार नहीं होता है। रक्त में प्लेटलेट की कमी होना डेंगू बुखार की पुष्टि नहीं करता है। वायरल में भी प्लेटलेट में कमी आती है।

चिकित्सक से लें सलाह
उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की सलाह के मुताबिक तरल पदार्थ लें। धीरे- धीरे प्लेटलेट बढ़ जाती हैं। मच्छरदानी का प्रयोग करते हुए आराम करें। गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चों एवं वृद्धों का विशेष ध्यान रखें। कूलर, पानी की टंकी, पुराने टायर आदि की सफाई रखें। किसी भी हाल में झोला छाप डॉक्टरों के चक्कर में नहीं पड़ने की सलाह दी है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *