चांदमा पर सफल लैंडिंग होते ही देशवासियो का सर गौरव से उचा हुवा। इस शुभअवसर पर थाना हसनगंज डालीगंज मे थाना हसनगंज एस एच ओ श्री राजकुमार जी सहयोगी थाना स्टाफ एवं हसनगंज परिछेत्र डालीगंज व्यापार मंडल द्वारा वैज्ञानिकों एवं देशवासियों को इस शानदार उपलब्धि की बधाई दी गयी।
sho श्री राजकुमार जी सहयोगी श्री दिनेश प्रसाद जी, श्री संतोष जी सहित सम्पूर्ण थाना स्टॉफ एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष गुप्ता,मनोज सिंह पुजारी,सोनू जयसवाल, विनोद शर्मा सहित सभी व्यापारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाऐ एवं बधाई प्रेसित की!
व्यापार मंडल पदाधिकारी व्यापारी रवि गुप्ता,संजय अग्रवाल,दीपक नाग,अतुल, चन्दन,विशाल अग्रवाल,कार्तिक त्रिपाठी,राहुल,ककड़ जी, आदिल,रामप्रकास,विजय,अजय गुप्ता, इत्यादि उपस्थित रहे !