विद्यालयों में सुरक्षित रहे परिवेश ,समिति गठित की मांग पूरी ,यूनाइटेड फ्रंट ने सरकार को दिया धन्यवाद !
Sharing Is Caring:

लखनऊ 22 अगस्त। विद्यालयों में सुरक्षित परिवेश स्थापित करने हेतु जनपदों के लिए सुविचारित मानक संचालन प्रक्रिया (एस0ओ0पी0) एवं दिशा-निर्देश जारी करने हेतु समिति गठित करने के लिए यूनाइटेड फ्रंट ने माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रति आभार व्यक्त किया है। यूनाटेड फ्रंट की ओर से यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार ने दी। डॉ. अतुल ने बताया कि इस संबंध में महानिदेशक, स्कूल शिक्षा श्री विजय किरण आनंद द्वारा दिनांक 21 अगस्त को एक कार्यालय आदेश भी जारी किया गया है। यूनाइटेड फ्रंट ने उत्तर प्रदेश के स्कूल एसोसिएशनों की मांग को पूरा करते हुए सरकार द्वारा गठित की गई इस समिति के लिए श्री विजय किरण आनंद को उनके द्वारा किये गये विशेष प्रयास के लिए भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।
डॉ अतुल कुमार ने बताया कि इस गठित समिति में शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) को अध्यक्ष नामित करते हुए श्री राजेन्द्र प्रसाद, वरिष्ठ विशेषज्ञ, स्कूल शिक्षा, राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ को सदस्य-सचिव तथा श्री डी0पी0 सिंह, विधिक सलाहकार, समग्र शिक्षा श्री प्रदीप कुमार सिंह, मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), लखनऊ मण्डल, श्री गणेश कुमार, संयुक्त शिक्षा निदेशक, बेसिक, बेसिक शिक्षा निदेशालय, लखनऊ, श्री अनिल कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष, अनएडेड ¬प्राइवेट स्कूल्स, उ0प्र0, डॉ. दीपक मधोक, कन्वेनर, यूनाइटेड फ्रंट, डॉ. विशाल जैन, चेयरमैन, शान्ती निकेतन विद्यापीठ, मेरठ, श्री श्याम पचौरी, को-कन्वेनर, यूनाइटेड फ्रंट तथा डॉ. अतुल श्रीवास्तव, को-कन्वेनर, यूनाइटेड फ्रंट को सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *