दिल्ली सरकार की मंत्री अतिशी को सेवा और विजिलेंस विभाग की जिम्मेदारी मिली है। दिल्ली सरकार ने उन्हें दोनों विभाग की जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया था। आठ अगस्त को इसका प्रस्ताव उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेजा गया था।
शनिवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उपराज्यपाल ने कहा है कि यह प्रस्ताव ऐसे समय में आया था, जब दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश का प्रचलन था। वहीं, इसे लेकर विधेयक संसद में लाया जा चुका था। केंद्र सरकार द्वारा लाया गया यह विधेयक 11 अगस्त को मंजूर हो चुका है और इसे अधिसूचित किया जा चुका है। ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री की सिफारिश को मंजूर कर लिया है।
अब 14 विभाग संभालेंगी आतिशी
बता दें कि जून में उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा कैबिनेट में फेरबदल के प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद आतिशी को राजस्व, योजना और वित्त विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। ये तीनों विभाग पहले परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के पास थे। अभी सरकार के किसी मंत्री के पास इतने मंत्रालयों की जिम्मेदारी नहीं हैं। आतिशी दिल्ली कैबिनेट में एकमात्र ऐसी महिला मंत्री हैं जो अब 14 विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगी। जिनमें शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, ऊर्जा, आर्ट कल्चर एंड लैंग्वेज, पर्यटन, महिला एवं बाल विकास, फाइनेंस, प्लानिंग, रेवेन्यू, सर्विस, विजिलेंस, उच्च शिक्षा, ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन और पब्लिक रिलेशन मंत्रालय शामिल हैं।