हरियाणा के नूंह में सोमवार को दो गुटों के बीच हुए बवाल के बाद दिल्ली में चौकसी बढ़ा दी ई है। पुलिस मुख्यालय से सभी जिला प्रमुखों को संवेदनशील इलाकों में विशेष नजर रखने को कहा गया है।
साथ ही इन इलाकों में गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं। एहतियातन सभी थानाध्यक्षों को खासतौर पर रात के वक्त विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है। इसके लिए थाने में रुकने का आदेश दिया गया है।मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद राजधानी के सभी संवेदनशील इलाकों में विशेष सुरक्षा बरती जा रही हैं। इन इलाकों में अर्द्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। नूंह बवाल के बाद ही दिल्ली में सोमवार रात हाईअलर्ट जारी कर दिया गया था। सभी थानाध्यक्षों को कहा गया है कि वह इलाके में पुलिसकर्मियों के साथ गश्त करें। वहीं पुलिस अधिकारियों को इलाके के धार्मिक नेताओं से बात करने के लिए भी कहा गया है।दरअसल, नांगलोई में हुए पथराव के बाद दिल्ली का माहौल पहले ही तनावपूर्ण बना हुआ है। ऐसे में नूंह में बवाल होने के बाद तो पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है। खासतौर पर गुरुग्राम व फरीदाबाद से सटे सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है।