यूथ मीटिंग में भाग लेने स्पेन जायेगा सी.एम.एस. छात्र दल
Sharing Is Caring:

लखनऊ, 20 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) का पाँच सदस्यीय छात्र दल पन्द्रह दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सी.आई.एस.वी. यूथ मीटिंग में प्रतिभाग हेतु स्पेन जायेगा। यह अन्तर्राष्ट्रीय मीटिंग स्पेन के शहर सेंटेंडर में आयोजित की जा रही है, जिसमें कई देशों के छात्र दल अपने टीम लीडर के नेतृत्व प्रतिभाग कर रहे हैं। स्पेन रवाना होने वाले सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय के शिक्षक श्री अरूण शर्मा कर रहे हैं जबकि छात्र सदस्यों में ओजस प्रजापति, अब्दुल्लाह खान, अवनि गुप्ता, आयशा जहरा शामिल हैं। श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय मीटिंग का आयोजन इंग्लैण्ड की चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज संस्था (सी.आई.एस.वी.) द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सम-सामयिक विषयों पर विभिन्न देशों के बच्चों के विचारों को प्रमुखता देना एवं शान्ति-शिक्षा की विचारधारा को बढ़ावा देना है।इस 15-दिवसीय मीटिंग के दौरान विभिन्न देशों के छात्र शांति शिक्षा के प्रमुख बिन्दुओं विभिन्नता, विद्रोह समाप्ति, मानवाधिकार एवं सस्टेनेबल डेवलपमेंन्ट आदि पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे, साथ ही मित्रता, सौहार्द, आपसी भाईचारे से ओतप्रोत एक नई विश्व संस्कृति का निर्माण भी करेंगे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *