अंदाज अपना-अपना कल्ट फिल्म मानी जाती है। 1994 में आई यह फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो फ्लॉप हो गई लेकिन बाद में इसे बहुत पसंद किया। फिल्म में आमिर खान, सलमान खान, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन ने मुख्य भूमिका निभाई।
राजकुमार संतोषी निर्देशित फिल्म में रवीना और करिश्मा ने बेस्ट फ्रेंड का रोल किया था लेकिन असल जिदंगी में उनमें बिल्कुल नहीं बनती थी। रवीना ने आरोप लगाया था कि सलमान और करिश्मा ने उनके खिलाफ गैंग बना लिया था।
रवीना पर भड़की थीं करिश्मा
90 के दशक में स्टारडस्ट मैगजीन से बात करते हुए करिश्मा ने कहा था कि रवीना के कहने का क्या मतलब है कि उन्होंने और सलमान ने उनके खिलाफ गैंग बनाई है। सलमान और वह दोनों ही बिजी एक्टर्स हैं। उनके पास इतना वक्त नहीं है कि वह रवीना के खिलाफ एकजुट होंगे। उनके पास और भी दूसरे जरूरी काम हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या रवीना को उनसे दिक्कत थी तो उन्होंने जवाब दिया, उनकी हिम्म्मत यह कहने की कैसे हुई कि उनकी मां बबीता ने उन्हें पहचाना नहीं। वह रवीना ही होती हैं जो उन्हें हैलो नहीं कहतीं। उन्हें बड़ों का सम्मान करना चाहिए।
सलमान की तारीफ की
उसी साल रवीना ने सलमान के बारे में ईटाइम्स से कहा था कि ‘सलमान और मैं आज एक दूसरे के करीब हैं क्योंकि हम बड़े हो गए हैं और एक-दूसरे के गहरे दोस्त बन गए हैं। हमारे मन में एक दूसरे के प्रति सम्मान और प्यार है। जब आप मुसीबत में हों तो आप उसे कॉल करें और वह आपके लिए मौजूद रहेगा। हो सकता है कि वह आपके खुशी के समय में आपके साथ ना हो लेकिन आपके बुरे समय में वह निश्चित रूप से साथ रहेगा। वह उस तरह का इंसान है।’
करिश्मा के साथ बॉन्डिंग पर बोलीं रवीना
जब करिश्मा के साथ बॉन्डिंग पर उनसे सवाल किया गया तो रवीना ने कहा, ‘आप हर किसी के साथ नहीं मिल सकते हैं, है ना? हो सकता हो कि हममें बचपना था। या फिर उस वक्त हमारे बीच थोड़ा-बहुत मनमुटाव हो लेकिन आज हमारे बच्चे दोस्त हैं और हम साथ-साथ घूमते हैं। मुझे लगता है कि लोग बड़े हो जाते हैं।’