NCP टूटी तो शरद पवार पर भी उठने लगे सवाल, कांग्रेस भी बोली- पुत्री मोह में ऐसा हुआ होगा
Sharing Is Caring:

कुछ दिन पहले ही शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को कमजोर नेता बताया था और पार्टी में बागी नेताओं को पहचानने में असफल करार दिया था। उनके बारे में अपनी आत्मकथा में बाकायदा लंबा लेख भी लिखा था, लेकिन अब वह खुद उन्हीं हालातों में घिर गए हैं तो उन पर भी हमला करने से कोई नहीं चूक रहा।

अब महाविकास अघाड़ी में एनसीपी की साथी कांग्रेस ने भी उनके राजनीतिक कौशल पर सवाल उठा दिए हैं। पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि शायद शरद पवार के पार्टी के संचालन में कुछ गलतियां रही हैं। इसी के चलते पार्टी में इतनी बड़ी फूट हुई है।

यही नहीं पृथ्वीराज चव्हाण ने शरद पवार पर पुत्री मोह का भी आरोप लगाया। उन्होंने साफ कहा कि बेटी को आगे बढ़ाने के लिए शायद उन्होंने कुछ लोगों को साइडलाइन किया। उनकी यह बात ठीक वैसी है, जो अजित पवार कहते रहे हैं। पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा,’हो सकता है कि पार्टी के संचालन में शरद पवार की कुछ गलतियां रही हों। शायद वह बेटी को आगे बढ़ाना चाहते थे, इसलिए उन लोगों को दूर कर दिया। यही वजह है कि मैंने कल कहा था कि यह लड़ाई असली ही दिख रही है। इसमें कोई सांठगांठ नहीं दिखती है। परिवार के भीतर विवाद का असर अब राज्य की राजनीति पर दिख रहा है।’

भतीजे की बगावत के चलते शरद पवार शायद अब तक के सबसे बड़े सियासी संकट में हैं। बुधवार को दोनों गुटों का शक्ति प्रदर्शन भी हुआ था। इस दौरान 30 से ज्यादा विधायक अजित पवार के पास पहुंचे थे, जबकि 13 विधायक ही शरद पवार की मीटिंग में पहुंचे। साफ है कि वह पार्टी में कमजोर पड़ते दिखे हैं। इस बीच वह दिल्ली में बड़ी मीटिंग कर रहे हैं। दरअसल छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल, दिलीप वलसे पाटिल जैसे सीनियर नेता भी अजित पवार के साथ हो लिए हैं। ऐसे में शरद पवार इसे महज भतीजे की महत्वाकांक्षा कहकर टालने की स्थिति में नहीं हैं और फूट का पूरा असर पार्टी पर दिख रहा है। यहां तक कि अजित पवार गुट ने चुनाव आयोग में सिंबल और पार्टी पर दावा भी ठोका है।

क्या अलग कोख से जन्म लेना ही मेरी गलती है? अजित पवार का सवाल

अजित पवार भी इशारों में शरद पवार पर पुत्री मोह का आरोप लगा चुके हैं। एक तरफ अजित पवार ने चाचा की बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए कहा था कि आप कब तक जारी रखेंगे तो वहीं खुद को नजरअंदाज करने का भी आरोप लगाया। अजित पवार ने कहा कि क्या अलग कोख से जन्म लेना ही मेरी गलती है। मैं भी 33 सालों से आपके साथ राजनीति कर रहा हूं। वहीं इसका जवाब देने शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले सामने आईं। उन्होंने कहा कि मां-बाप के बारे में सुनना बर्दाश्त नहीं है। आप कुछ भी बोलिए, किसी के भी बारे में कुछ भी बोलिए। लेकिन पापा के बारे में कुछ भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *