प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्षी एकजुटता की कोशिश पर बड़ा प्रहार किया। पीएम मोदी ने जहां उन्हें दया का पात्र बताते हुए कटाक्ष किया तो ‘भ्रष्टाचारियों का मिलाप’ बताते हुए कहा कि ये 20 लाख करोड़ के घोटाले की गारंटी दे सकते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के घोर विरोधी दलों में 2014 और 2019 से ज्यादा छटपटाहट है। पीएम ने कहा कि जिन लोगों को पहले लोग अपना दुश्मन बताते थे, पानी पी-पी कर गाली देते थे, आज उनके सामने साष्टांग होते हैं। उनकी ये बेचैनी दिखलाती है कि देश की जनता ने 2024 के चुनाव में भाजपा को वापस लाने का मन बना लिया है। 2024 में फिर एक बार भाजपा की प्रचंड विजय तय है, इसी वजह से तमाम विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि आजकल बार-बार एक शब्द आता है- गारंटी। ये सारे सारे विपक्षी दल… ये लोग गारंटी हैं भ्रष्टाचार की, ये गारंटी हैं लाखों-करोड़ रुपयों के घोटालों की। पिछले दिनों पटना में नीतीश कुमार की अगुआई वाली बैठक का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ दिन पहले इनका साथ में फोटो लेने का कार्यक्रम हुआ था। उस फोटो में जो लोग हैं उन सब का मिल कर टोटल लगाएंगे तो ये सारे मिलकर 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की गारंटी हैं।’
\पीएम मोदी ने कांग्रेस, एनसीपी, आरजेडी, टीएमसी जैसे दलों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को गिनाते हुए कहा, ‘कांग्रेस का घोटाला ही अकेले लाखों-करोड़ों का है। एक लाख 86 करोड़ का कोयला घोटाला, एक लाख 76 हजार करोड़ का टूजी घोटाला, 70 हजार करोड़ का कॉमनवेल्थ घोटाला, 10 हजार करोड़ का मनरेगा घोटाला, हेलीकॉप्टर से सबमरीन तक, कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जो कांग्रेस के घोटाले का शिकार ना हुआ है। दूसरा देखिए आरजेडी, हजारों करोड़ के घोटाले का आरोप है। चारा घोटाला, अलकतरा घोटोला, बाढ़ राहत घोटाला, आरजेडी के घोटालों की इतनी लंबी सूची है कि अदालतें भी थक गई। एक के बाद एक सजा घोषित कर रही है। डीएमके पर अवैध तरीके से सवा लाख करोड़ की संपत्ति बनाने का आरोप, टीएमसी पर भी 23 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप, रोजवैली घोटाला, शारदा घोटाला, गोतस्करी घोटाला, कोयला तस्करी घोटाला। बंगाल के लोग ये घोटाला कभी भूल नहीं सकते। एनसीपी की बात करूं तो उस पर करीब 70 हजार करोड़ के घोटालों का आरोप है। इन पार्टियों के घोटालों का मीटर कभी डाउन नहीं होता।’
हर चोर-लुटेरे पर जारी रहेगा ऐक्शन: मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अब देश को तय करना है कि क्या घोटाले की गारंटी को देश स्वीकार करेगा? भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐक्शन जारी रखने का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘अगर उनकी घोटालों की गारंटी है तो मोदी की भी एक गारंटी है। मेरी गारंटी है, हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी। हर चोर-लुटेरे पर कार्रवाई की गारंटी। जिसने गरीब को लूटा है, जिसने देश को लूटा है। उसका हिसाब तो होकर रहेगा। आज जब कानून का डंडा चल रहा है। जब जेल की सलाखें सामने दिख रही हैं तब जाकर यह जुगलबंदी हो रही है। इनका कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐक्शन से बचने का ही है। भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ता इस बात को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे तो लोगों को इनकी वास्तविकता का पता चल जाएगा। लोग खुद जागरूक हैं वे देख रहे हैं कि इस विपक्षी एकता की कोशिश के पीछे सभी दलों की क्या मंशा है। उन दलों की असली पहचान 20 लाख करोड़ के घोटाले की गारंटी है। यही उनका इतिहास है।’
एक दूसरे को बचाने की कोशिश: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि गांव में कोई अपराधी जेल में सजा काटकर गांव में आता है तो उसको लेकर क्या रवैया रहता है। वो लोग उसके पास जाते हैं, जिनको जेल जाने का डर होता है वे पूछते हैं कि जेल कैसी होती है। पीएम मोदी ने चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘पटना से अच्छी जगह क्या हो सकती है। आज हम देख रहे हैं कि कई लोग जमानत पर चल रहे हैं, जो घोटालों के आरोपी हैं जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, ऐसे लोग, उन लोगों से जाकर मिल रहे हैं जो सजा काट रहे हैं या जेल से अनुभव लेकर आए हैं। ये इस तरह एक दूसरे को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। ये देश के लोगों को समझना है, देश के लोग हमसे भी ज्यादा समझते हैं।’
‘अपने परिवार का भला करना है तो भाजपा को दें वोट’
पीएम मोदी ने कहा, ‘आपको गांधी परिवार के बेटे-बेटी का विकास करना हो तो कांग्रेस को वोट दीजिए, आपको मुलायम सिंह जी के बेटे का भला करना है तो समाजवादी पार्टी को वोट दीजिए। अगर आप लालू परिवार के बेटी-बेटियों का भला करना चाहते हैं तो आरजेडी को वोट दीजिए। आपको शरद पवार की बेटी का भला करना हो तो एनसीपी को वोट दीजिए। आपको अब्दुल्ला परिवार के बेटे का भला करना हो तो नेशनल कांफ्रेंस को वोट दीजिए। आपको करुणानिधि के बेटे-बेटियों, पोते-पोतियों का भला करना हो तो डीएमके को वोट दीजिए, लेकिन मेरी बात ध्यान से सुनिएगा। अगर आपको अपने बेटे का, अपनी बेटी का, अपने पोते, अपनी पोती का, अपने नाते, अपनी नाती का, अपने परिवार के बच्चों को भला करना हो तो वोट भाजपा को दीजिए।’