न यूपी में लालू चले, न बिहार में मुलायम; कांग्रेस नेता ने सहयोगियों का नाम ले KCR पर बोला हमला
Sharing Is Caring:

एक तरफ कांग्रेस विभिन्न दलों को एकजुट करके विपक्षी एकता में जान फूंकने में जुटी है। वहीं, दूसरी तरफ महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने कुछ ऐसा ट्वीट किया है, जो कांग्रेस के इस मिशन की हवा निकाल सकता है।

असल में संजय निरूपम ने अपने ट्वीट में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के ऊपर हमला बोला है। ट्ववीट में उन्होंने लिखा है कि क्षेत्रीय नेता अपने गढ़ के बाहर नहीं चलते। केसीआर को यह बात याद रखनी चाहिए। साथ ही उदाहरण के तौर उन्होंने लालू और ममता बनर्जी का नाम गिना डाला है।

यह है पूरा मामला
संजय निरूपम ने एक वीडियो के लिंक के साथ ट्वीट किया। लिंक में वह वीडियो है, जिसमें केसीआर का काफिला महाराष्ट्र की सड़कों पर दिखाया गया है। निरूपम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री का काफिला महाराष्ट्र में। इनका सारा प्रयास आखिर में जीरो साबित होगा। अंत में कहीं तेलंगाना भी हाथ से न चला जाए। उन्होंने आगे लिखा कि फिर न माया मिली ना राम जैसा हाल हो जाएगा, क्योंकि क्षेत्रीय नेता अपने राज्य से कभी क्लिक नहीं कर पाते। ना लालू यूपी में चले और ना ही बिहार में मुलायम। संजय निरूपम ने लिखा है कि इनका नेतृत्व इनके राज्य भर की आकांक्षाओं की सशक्त अभिव्यक्ति होता है।
ताजा उदाहरण ममता बनर्जी हैं। केसीआर को भी महाराष्ट्र के कुछ अवसरवादी नेता लूटकर छोड़ देंगे। तब तक शायद बहुत देर हो जाएगी।

ऐसे उलटा पड़ सकता है दांव
वर्तमान हालात में संजय निरूपम का यह ट्वीट उनके लिए उलटा पड़ सकता है। असल में कांग्रेस भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में जुटी हुई है। इसी कड़ी में हाल ही पटना में विभिन्न विपक्षी दलों की बैठक हुई है। इस बैठक में लालू यादव भी शामिल हुए थे। इसके अलावा कांग्रेस ममता बनर्जी और अखिलेश यादव को भी साथ लाने की कवायद में है। अब संजय निरूपम ने जिस तरह से लालू, अखिलेश और ममता की असफलताओं की याद दिलाई है, उससे इनकी नाराजगी का खतरा तो रहेगा ही।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *