वैगनर लड़ाकों पर रूसी सेना के हमले शुरू; हाईवे से गुजर रहे काफिले पर बरसाए बम
Sharing Is Caring:

रूस की सेना ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ बगावती हुए वैगनर के लड़ाकों पर हमले शुरू कर दिए हैं। रूसी सेना के हेलीकॉप्टरों ने शनिवार को वोरोनिश शहर के बाहर एम4 हाईवे पर वैगनर के सैन्य काफिले पर बमबारी की।

इस हमले के फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। एक वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि हाईवे से होकर कुछ गाड़ियां गुजर रही हैं, जिन पर अचानक ही ऊपर से बमबारी होने लगती है। मौके पर तुरंत आग लग जाती है और चारों ओर धुंआ फैल जाता है। घटनास्थल पर कुछ और भी गाड़ियां नजर आ रही हैं जो सुरक्षित दिख रही हैं।

यह घटनाक्रम रूस के वोरोनिश क्षेत्र के गवर्नर के उस बयान के बाद आया है जिसमें कहा गया कि इमरजेंसी सर्विस पूरी तरह से एक्टिव है। उन्होंने बताया कि ऑयल डिपो के ईंधन टैंक में आग लगने की खबर मिली जिसे बुझाने की कोशिशें जारी हैं। गवर्नर अलेक्जेंडर गुसेव ने टेलीग्राम पर कहा कि 100 से अधिक अग्निशामक और 30 यूनिट उपकरण साइट पर भेजे गए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ घंटों में वेगनर और रूसी सेनाओं के बीच एक-दूसरे पर हवाई हमले तेज हो सकते हैं। दोनों ही पक्ष पूरी तरह से सक्रिय बताए जा रहे हैं।

वैगनर ग्रुप का रूसी रक्षा मंत्री पर गंभीर आरोप
इस बीच, रूसी अधिकारियों ने वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवेनी प्रीगोझिन के खिलाफ आपराधिक जांच शुरू कर दी है। प्रीगोझिन ने रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू पर यूक्रेन में वैगनर ग्रुप के आधार शिविर पर रॉकेट हमला करने का आदेश देने का आरोप लगाया था, जहां उनके लड़ाके रूस की तरफ से यूक्रेनी बलों से लड़ रहे हैं। प्रीगोझिन ने कहा कि उनके लड़ाके अब शोइगू को दंडित करने के लिए आगे बढ़ेंगे और रूसी सेना से आग्रह किया कि वह इसका प्रतिरोध न करे। प्रीगोझिन ने कहा कि यह सशस्त्र विद्रोह नहीं है, बल्कि न्याय की ओर मार्च है।

सैन्य तख्तापलट की अपील के आरोप में आपराधिक जांच
रूस के रक्षा मंत्रालय ने प्रीगोझिन के दावों को खारिज किया। साथ ही नेशनल एंटी टेररिज्म कमेटी ने वैगनर ग्रुप के खिलाफ सैन्य तख्तापलट की अपील के आरोप में आपराधिक जांच शुरू कर दी है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पोस्कोव ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हालात के बारे में सूचित कर दिया गया है और सभी जरूरी उपाय किए गए हैं। इससे पहले रूसी सुरक्षा सूत्र ने बताया था कि वैगनर लड़ाकों ने वोरोनिश शहर में सैन्य सुविधाओं पर कब्जा कर लिया है। हालांकि इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *