11 मई को मुंबई में शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मिलेंगे नीतीश कुमार, 
Sharing Is Caring:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने का बीड़ा उठाया है। ताजा खबर है कि नीतीश कुमार 11 मई को मुंबई में शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे।

पटना में होगा विपक्षी दलों का महासम्मेलन

खबर है कि मिशन 2024 को देखते हुए आगामी 17 और 18 मई को पटना में विपक्षी दलों का महासम्मेलन होने जा रहा है। इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए नीतीश सभी विपक्ष नेताओं को आमंत्रित कर रहे हैं। अब मुंबई जाकर वे एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को आमंत्रित करने जा रहे हैं।

माना जा रहा है कि पिछले दिनों नीतीश कुमार ने दिल्ली में राहुल गांधी, कोलकाता में ममता बनर्जी और लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। कहा जा रहा है कि ममता बनर्जी सम्मेलन में हिस्सा लेने पटना आ सकती हैं।

देखना यही है कि क्या कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेता भी शामिल होते हैं? बता दें, बिहार में भाजपा से अलग होने के बाद नीतीश कुमार लगातार विपक्षी दलों को लामबंद कर रहे हैं। बकौल नीतीश, उन्हें प्रधानमंत्री पद की कामना नहीं है। वे बस यही चाहते हैं कि सभी दल एक होकर लड़ें। यदि ऐसा हुआ तो भाजपा 100 से भी कम सीट में सिमट जाएगा।

विपक्षी एकता में सबसे बड़ी बाधा यह है कि टीएमसी समेत कुछ दल कांग्रेस के साथ काम करना नहीं चाहते हैं। वहीं नरेंद्र मोदी के सामने प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, यह भी साफ नहीं है। विपक्ष में कई ऐसे नेता हैं, जो पीएम बनने की चाहत रखते हैं।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *