अतीक के वकील खान सौलत के घर से पिस्टल बरामद, उमेश पाल हत्याकांड में एक और सफलता
Sharing Is Caring:

प्रयागराज में हुए सनसनीखेज उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। 12 घंटे की कस्टडी में लिए गए अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ के घर से पुलिस ने 9 एमएमल की पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं।

अतीक के साथ ही वकील खान सौलत को भी उमेश पाल अपहरण के मामले में सजा सुनाई गई थी। उस पर उमेश पाल हत्याकांड में भी साजिश रचने का आरोप है। इसी मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए वकील को रिमांड पर लिया था।

धूमनगंज पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बुधवार को वकील को कस्टडी रिमांड पर लेने के बाद सौलत हनीफ से लंबी पूछताछ की। इसके बाद पुलिस उसे लेकर प्रीतमनगर स्थित उसके घर गई। अधिवक्ता की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से 9 एमएम की एक पिस्टल, तीन कारतूस, एक आईफोन और दो मल्टीमीडिया फोन बरामद किए।

पुलिस ने खान सौलत से पहले से तैयार करीब सौ से ज्यादा प्रश्नों पर उत्तर जानने की कोशिश की। उससे अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के बारे में भी पूछताछ की गई। खान सौलत के जेल जाने से पहले तक फरार शाइस्ता साथ में थी। बताया जाता है कि अतीक के जेल जाने के बाद शाइस्ता के साथ वकील सौलत ही हवाला समेत कई कारोबारों को संभालने लगा था। शाम को मेडिकल परीक्षण कराकर उसे जेल भेज दिया गया।

कहा जा रहा है कि हनीफ के पास से अतीक अहमद के परिवार से संबधित कई जानकारियों पुलिस के हाथ लगे हैं। खान सौलत हनीफ पर असद को उमेश पाल की तस्वीर भेजने का भी आरोप है। पुलिस को शक है हनीफ की उमेश पाल हत्याकांड में बड़ी भूमिका रही है। हनीफ वर्षों से अतीक अहमद का राजदार रहा है। उसके पास अतीक और उसके परिवार की तमाम संपत्तियों और लेन-देन से जुड़ी तमाम जानकारियां हैं। पुलिस उसके जरिए ज्यादा से ज्यादा जानकारियां सामने लाने का प्रयास कर रही है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *