दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने दिल्ली नगर निगम (MCD) स्कूलों को बड़ी सौगात दी है। दिल्ली सरकार ने MCD द्वारा संचालित स्कूलों के विकास के गुरुवार को 400 करोड़ रुपये जारी किए।दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार का उद्देश्य एमसीडी द्वारा संचालित स्कूलों में सुधार करना है।आतिशी ने कहा कि एमसीडी स्कूलों में करीब नौ लाख छात्र पढ़ते हैं। उन्होंने कहा, ‘शिक्षा हमेशा दिल्ली सरकार की प्राथमिकता रही है। सरकार ने हमेशा शिक्षा के लिए बजट का एक बड़ा हिस्सा आवंटित किया है। हमारा मुख्य उद्देश्य एमसीडी स्कूलों को बेहतर बनाना है। एमसीडी निधि को बढ़ाकर 1,700 करोड़ रुपए कर दिया गया है और आज हम 400 करोड़ रुपए जारी कर रहे हैं।’वहीं बीते दिनों दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने आतिशी ने दिल्ली के करीब एक दर्जन प्राइवेट स्कूलों को नोटिस भेजा था। दिल्ली सरकार की ओर से बुधवार को इन स्कूलों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था। दरअसल, इन प्राइवेट स्कूलों पर यह आरोप लगा था कि ये स्कूल बच्चों के अभिभावकों को महंगी किताबें और स्कूल ड्रेस खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं। दिल्ली के इन प्राइवेट स्कूलों पर आरोप लगा कि स्कूल वाले किसी खास दुकानदार से ही किताबें और ड्रेस खरीदने के लिए मजबूर करते हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार ने इन स्कूलों को बुधवार को नोटिस जारी किया था।