कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिल्ली स्थित बंगले के पास आज कुछ ट्रक दिखाई दिए यह ट्रक उनका सामान उनकी मां सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित मकान पर शिफ्ट कर रहे थे.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया. जिसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने पवन खेड़ा ने कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ चुके गुलाम नबी आजाद पर तंज कसा है. तंज कसते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि पिछले साल फरवरी के महीने में उच्च सदन से अपनी मेंबरशिप खोने के बाद गुलाम नबी आजाद अभी भी सरकारी बंगलो में रह रहे हैं. उन्होंने अभी तक अपना बंगला खाली नहीं किया है. बता दें कांग्रेस नेता ने सरकार से सवाल किया था कि आखिर मेंबरशिप चले जाने के बाद भी गुलाम नबी आजाद से बंगला खाली क्यों नहीं कराया गया है.
मानहानि केस में 2 साल की सजा
जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि केस में 2 साल की सजा सुनाई गयी है. केवल यहीं इसके बाद संसदीय सचिवालय ने उनकी मेंबरशिप भी रद्द कर दी है. सदन से उनकी मेंबरशिप खत्म होने के बाद उन्हें सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया गया था. इसी मामले में आज उनके आवास के पास कई ट्रकों को देखा गया था. इन सभी ट्रकों में उनका सामान शिफ्ट किया जा रहा था.
गुलाम नबी आजाद को किया मेंशन
कांग्रेस के मीडिया और पब्लिकसिटी डिपार्टमेंट के हैड खेड़ा ने बिना कुछ कहे सिर्फ राहुल गांधी का सामान ढोने वाले ट्रकों की वीडियो को रीपोस्ट करते हुए गुलाम नबी आजाद को मेंशन किया है. बता दें कांग्रेस नेता पिछले कई दिनों से गुलाम नबी आजाद को मिल रही सुविधाओं पर प्रश्न उठाते ही रहे हैं. बता दें पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए सत्यपाल मलिक का उदहारण भी पेश किया था. उदाहारण देते हुए उन्होंने कहा था कि- बीजेपी की सरकार के खुले तौर पर आलोचक हैं, उन्हें पूर्व गवर्नर होने पर Z+ सिक्योरिटी की डिमांड की थी. लेकिन, उन्हें सिर्फ एक पीएसओ दिया गया है. इतना ही नहीं वह अपने ही घर में रहते हैं. खेड़ा ने आगे बताया कि- गुलाम नबी आजाद को सरकार की तरफ से बंगला और Z+ सिक्योरिटी भी दी गयी हैं.