सी.एम.एस. की छात्रा हार्वर्ड और दूसरी आईवी-लीग यूनिवर्सिटियों में चयनित
Sharing Is Caring:

लखनऊ, 2 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की तीन प्रतिभाशाली छात्राओं ने उच्चशिक्षा हेतु अमेरिकी आइवी लीग यूनिवर्सिटीज में चयनित होकर अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर लखनऊ का नाम रोशन किया है। इन छात्राओं में, सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की हेड गर्ल अनन्या चौधरी ने लॉ की पढ़ाई हेतु 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप के साथ हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अपनी सीट सुरक्षित की है, जबकि सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा सुकृति ओझा इंग्लिश लिटरेचर की पढ़ाई हेतु प्रतिष्ठित येल यूनिवर्सिटी में चयनित हुई हैं। इसके अलावा, सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा माही अग्रवाल को मैकेनिकल इंजीनियरिंग में उच्चशिक्षा हेतु ब्राउन यूनिवर्सिटी ने चयनित किया है, जो कि आइवी लीग यूनिवर्सिटीज में शामिल है, हालाँकि माही को कार्नेगी-मेलन, डयूक एवं एमोरी विश्वविद्यालयों से भी एडमीशन ऑफर मिले है।सी.एम.एस. छात्राओं की यह अभूतपूर्व सफलता इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि लखनऊ पूरे देश में क्वालिटी एजूकेशन का केन्द्र बन चुका है।विदेशों के टॉप विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करने के सपने देखने वाले वर्तमान छात्रों के लिए इन छात्राओं की सफलता अवश्व ही प्रेरणास्रोत बनेगी। विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में अपना चयन सुनिश्चित कर सी.एम.एस. की इन तीनों प्रतिभाशाली छात्राओं ने अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों में ऐसी अभूतपूर्व सफलता दर्ज की है, जिससे कि स्कूली कैरियर वे सबसे अलग दिखें। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इन तीनों छात्राओं के साथ ही विद्यालय के उन सभी 70 छात्रों को बधाई दी, जिन्होंने उच्चशिक्षा हेतु विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में चयनित होकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इनमें से बहुत सारे छात्रों का स्कॉलरशिप के साथ चयन हुआ है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *