सारस को लेकर विवाद के बीच सीएम योगी का बड़ा एलान, सुनकर खुश हो जाएंगे यूपी वाले
Sharing Is Caring:

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को जलोत्सव महीने (Jal Utsav Month) का शुभारंभ किया.

इस दौरान उन्होंने वनों में मौजूद जलाशयों की साफ-सफाई की और उनकी मेड़ों पर व्यापक पैमाने पर वृक्षारोहण अभियान (Plantation Drive) को बढ़ावा देने की बात कही. सीएम योगी ने कहा कि घने जंगलों में राज्य पक्षी सारस और पशु बारहसिंघा के लिए विशेष पार्क (Special Park) विकसित किए जाने चाहिए.

इससे पहले सीएम योगी ने 26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे और पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों से बातचीत की. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के वन विभाग की टीम को 12 स्वर्ण, 18 रजत और 13 कांस्य पदक प्राप्त हुए हैं. सीएम योगी ने इस अवसर पर वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022 की कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया. सीएम योगी ने कहा कि वन विभाग के कर्मचारियों के ऊपर आज बड़ी जिम्मेदारी है. पूरी दुनिया आज इस बात के लिए चिंतित है कि पृथ्वी का क्या होगा, क्योंकि दुनियाभर में पर्यावरण परिवर्तन देखने को मिल रहा है. ऐसे दौर में पर्यावरण संरक्षण को लीड करना सबसे बड़ी आवश्यकता है.

जंगलों की कटाई को किया गया है नियंत्रित- सीएम योगी
सीएम योगी ने बताया कि पिछले छह वर्ष में प्रदेश में 100 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण हुआ है, जिससे यूपी का फॉरेस्ट कवरेज बढ़ा है. साथ ही साथ यूपी के वनों में वन्यजीवों की संख्या बढ़ी है. जो जंगल अनवरत काटे जा रहे थे उन्हें नियंत्रित किया गया है. अवैध खनन को प्रतिबंधित किया गया है. हर स्तर पर वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए पुख्ता कदम उठाए गए हैं. इसके अलावा अन्य कार्यक्रम भी हुए हैं, जिसमें टाइगर रिजर्व के लिए नई साइट बन रही हैं और वेटलैंड घोषित किए जा रहे हैं.

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *