संजय राउत ने एसवाई कुरैशी को बताया बेहतरीन चुनाव आयुक्त, भाजपा पर किया कटाक्ष
Sharing Is Caring:

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने सोमवार को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) शहाबुद्दीन याकूब कुरैशी को बेहतरीन चुनाव आयुक्तों में से एक बताया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी कटाक्ष किया।संजय राउत ने कहा, “एस.वाई. कुरैशी बेहतरीन चुनाव आयुक्तों में से एक थे। मैंने उन्हें नजदीक से देखा है। जब वे चुनाव आयुक्त थे, तब शिवसेना और भाजपा का गठबंधन था। तब भी हमने यही कहा था कि वह एक निष्पक्ष और बेहतरीन चुनाव आयुक्त हैं। अगर इसी तरह आप कहें कि कोई चीफ जस्टिस मुसलमान है, या कोई चुनाव आयुक्त मुसलमान है, तो यह कौन सी भाषा है? यह कौन सी सोच है? उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो देश को तोड़ना चाहते हैं, वे इस देश में रहने के लायक नहीं हैं।”उल्लेखनीय है कि भारत के मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ टिप्पणी से हंगामा मचाने के बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने रविवार को एस.वाई. कुरैशी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह चुनाव आयुक्त नहीं बल्कि एक ‘मुस्लिम आयुक्त’ थे।
महाराष्ट्र में सरकार द्वारा हिंदी भाषा थोपने के सवाल पर संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में हिंदी पहले से चल रही है। जबरदस्ती हिंदी थोपने की कोई जरूरत नहीं है। यह जनता और हम सबका दबाव था कि महाराष्ट्र में अपनी भाषा और संस्कृति के सम्मान के साथ रहा जाए।सांसद संजय राउत ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा अपनी ‘वॉशिंग मशीन’ में सभी कथित ‘भ्रष्टाचारियों’ को डालकर साफ कर देती है। अजित पवार को पार्टी में लिया, एकनाथ शिंदे को लिया, अशोक चव्हाण को लिया, ऐसे बहुत से लोग हैं। इन्होंने कितने भ्रष्टाचारियों को अपनी ‘वॉशिंग मशीन’ में डाल दिया है, ये बातें जनता को भी बताइए, ताकि सच्चाई सामने आए।अमेरिका में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर संजय राउत ने कहा कि उन्होंने कोई मंगल ग्रह या चंद्रमा पर जाकर बात नहीं की है। उन्होंने जमीन पर, धरती पर ही सच बोला है। सच बोलने के लिए जमीन या सीमा की जरूरत नहीं होती। राहुल गांधी जहां भी जाते हैं, सच बोलते हैं। अमेरिका में ट्रंप के खिलाफ आंदोलन चल रहे हैं, वहां के लोग भी तो भारत आकर बात करते हैं, हम तो स्वीकार करते हैं।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *