![प्रतिष्ठित व्यापारियों से रूपये ऐंठने वाले चार शातिर बदमाश पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे](https://www.ndnewslive.com/wp-content/uploads/2025/02/03-5-750x465.jpg)
मथुरा: एसओजी टीम और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान के व्यापारियों से रुपये ऐठने वाले टटलू गैंग के 4 अन्तर्राजीय शातिर बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। जिनमें से 03 बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुये जिनके कब्जे से टटलू बाजी की घटनाओं से संबंधित 1.70 लाख रुपये व भारी मात्रा में अवैध असलाह कारतूस व घटना में प्रयुक्त वैगनार कार बरामद हुई है।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल निर्देशन में एसओजी टीम एवं थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में व्यापारियों से रुपये ऐठने वाले टटलू गैंग के 04 अन्तर्राज्यीय शातिर बदमाश प्रिंस अदलखा उर्फ मुच्छी पुत्र ओमप्रकाश निवासी राजीवनगर, गली नं० 06 थाना सैक्टर 14 गुड़गांव, राजकुमार पुत्र मदनलाल निवासी मदनपुरी गली नं. 11 थाना न्यू कालौनी गुड़गांव (हरियाणा), राजेश कुमार उर्फ राजू पुत्र नानकचन्द्र नि. हीरा नगर, गली नं० 1 थाना शिवाजी नगर गुड़गांव, विजय कुमार पुत्र स्व. राधेश्याम निवासी मरला माडर्न टाउन थाना सिटी गुड़गांव को समय माल गोदाम रोड के बराबर में रेलवे का खाली जंगल से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 1,.70 लाख रुपये, 03 तमंचा 315 बोर, वैगनार कार नं० एचआर 55 एवी 1429 बरामद हुये। इन लोगों ने साथियों के साथ मिलकर शहर के ब्रजवासी मिठाई वाले की दुकान के कर्मचारी पर निगरानी करके एक साथी ने उसे उसका फायदा कराने का लालच देकर उसे सस्ते दामों में असली घी के पीपे ब्रांडेड देने की बात कहकर नगर निगम कार्यालय बुलाया था उससे 1,87,000 रुपए ले लिये थे तथा उसे थोड़ी देर में रसीद काटकर अन्दर से माल लाकर देने का चकमा देकर ये लोग भाग आये थे जिसके सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया। बदमाशों ने बताया कि गत 13 दिसम्बर को हम लोगों ने निगरानी कर मथुरा शहर के ही एक कोल्ड्रड्रिंग्स सप्लायर सदर बाढ़पुरा के यहां काम करने वाले कर्मचारी को सस्ते दामों में कोल्डड्रिंग्स का माल देने की कहकर उसे नगर निगम कार्यालय बुलाया था तथा उससे भी 86,000 रुपए ले लिये थे तथा उसे थोड़ी देर में रसीद काटकर अन्दर से माल लाकर देने का चकमा देकर हम लोग भाग आये थे। जिसमें अभियुक्तगण उपरोक्त का नाम प्रकाश में आये थे। जो लगातार अभियोग में बांछित चल रहे थे। इनके द्वारा मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, हापुड, कानपुर,दिल्ली, मानेसर गुडगांव, फरीदाबाद हरियाणा व देहरादून उत्तराखण्ड आदि स्थानों पर इसी प्रकार से व्यापारियों के साथ घटनायें की गयी हैं। आज पुलिस मुठभेड़ के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया गया।