लखनऊ: गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इंटर कालेज ऐशबाग लखनऊ के प्रधानाचार्य श्री अलोक कुमार मिश्र जी द्वारा तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। स्कूली खेलो के स्तर को बढ़ावा देने व सभी स्कूली खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने के लिए गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी कालेज की एक अच्छी शुरुआत के साथ की।बैडमिंटन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम और सबको रोमांचित कर दिया प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के लखनऊ के विभिन्न स्कूलों से लगभग १०० खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। लखनऊ के साथ ही अन्य जिले कानपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, अम्बेडकर नगर के खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया।