पंजाब में बीजेपी का बड़ा एक्शन, पूर्व कैबिनेट मंत्री भगत चुन्नी लाल समेत इन नेताओं को पार्टी से निकाला
Sharing Is Caring:

पंजाब बीजेपी ने अपने कई नेताओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री समेत एक दर्जन नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है. जिन नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, उसमें भगत चुन्नी लाल भी हैं. वो पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.
बीजेपी ने इन नेताओं को पार्टी से निकाला
भगत चुन्नी लाल (पूर्व कैबिनेट मंत्री, पंजाब सरकार)
अर्जुन तेहन
अनुपम शर्मा
सुखदेव सोनू
हतिंदर तलवार
हसन सोनी
दिनेश दुआ (सनी दुआ)
सुभाष ढल
अजय चोपड़ा
प्रदीप वासुदेवा
गुरविंदर सिंह लांबा
बलविंदर कुमार
इंदरपाल भगत(गढ़ा)
पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के पंजाब प्रभारी, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, राष्ट्रीय सचिव, विधायक एवं सह-प्रभारी नरेंद्र रैना और बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं, जालंधर बीजेपी की कोर कमेटी द्वारा विचार-विमर्श के बाद इन नेताओं को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. इन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की वजह से निकाला गया है.अक्टूबर में सतकार के खिलाफ हुई थी बड़ी कार्रवाई
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने अक्टूबर मेंपूर्व विधायक सतकार कौर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. पार्टी ने सतकार कौर को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. बीजेपी ने ये एक्शन पंजाब पुलिस द्वारा सतकार को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार करने के बाद लिया था. सतकार साल 2022 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं. वो कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुनी गई थीं.पंजाब पुलिस ने 23 अक्टूबर को सतकार कौर को ड्रग्स की तस्करी करते हुए पकड़ा था. इस मामले में मोहाली की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. इतना ही नहीं गिरफ्तारी के बाद पूर्व विधायक के घर पर छापेमारी भी हुई थी. इसमें घर से 28 ग्राम चिट्टा और रुपए बरामद हुए थे.

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *